Akshay Kumar ने अपनी ‘खिलाड़ी’ इमेज को तोड़ने के लिए उठाया था बड़ा कदम! खुद किया खुलासा

78
Akshay Kumar ने अपनी ‘खिलाड़ी’ इमेज को तोड़ने के लिए उठाया था बड़ा कदम! खुद किया खुलासा
Advertising
Advertising


नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को उनकी एक्टिंग के साथ उनके एक्शन के लिए भी पहचाना जाता है. वह अपनी एक्शन इमेज के कारण बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ के नाम से भी मशहूर हैं. लेकिन अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कहना है कि उन्हें अपने प्रोफेशन के शुरुआती सालों के बाद अहसास हुआ कि वे एक्शन हीरो की छवि में जकड़ गए हैं. 

जब अक्षय एक्शन से हो गए थे बोर 

Advertising

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कहते हैं, ‘अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैं केवल एक्शन फिल्में करता था. हर सुबह जब मैं उठता था तो मुझे पता होता था कि मुझे सेट पर जाना है और एक्शन सीन शूट करना है. मैं इससे बोर हो जाता था. कई साल पहले की बात है जब मैं यह सोचने लगा था कि मैं केवल एक्शन फिल्में करके क्या कर रहा हूं.’

लोगों ने कहा कॉमेडी नहीं कर पाएंगे

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) याद करते हैं कि किस तरह उन्होंने कॉमेडी फिल्में करके अपनी यह स्टीरियोटाइप इमेज तोड़ी. उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने अलग-अलग चीजें करने की कोशिश की. तब लोग कहते थे कि तू कॉमेडी नहीं कर पाएगा. लेकिन प्रियदर्शनजी और राजकुमार संतोषीजी ने मुझे कॉमेडी में ब्रेक दिया.’

इस शर्त पर करते हैं फिल्म

वह किन शैलियों में काम करना चाहते हैं, इस पर अक्षय ने कहा, ‘मैं यह नहीं देखता कि वह खलनायक है या नायक है. मैंने सब कुछ किया है. यदि मुझे फिल्म पसंद है, तो मैं उसे करता हूं.’

Advertising

इन फिल्मों में आने वाले हैं नजर

अक्षय की आगामी फिल्मों की बात करें तो जल्द ही वे ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे. इसमें उन्होंने एटीएस ऑफिसर वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभाई है. वहीं ‘बेल बॉटम’ में अक्षय रॉ एजेंट और ‘पृथ्वीराज’ में पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे. उनकी बास्केट में ‘बच्चन पांडे’, ‘अतरंगी रे’, ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ जैसी फिल्में भी हैं.

इसे भी पढ़ें: Saif Ali Khan ने फैंस से कहा शुक्रिया, Kareena Kapoor और बच्चे का दिया हेल्थ अपडेट

Advertising

अब मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज, 3 दिन में सामने आई 11 फिल्मों की रिलीज डेट

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

Advertising