अखिलेश ने कहा, पूरे देश में 74 सीटों पर सिमट जाएगी BJP, सपा-बसपा गठबंधन सबसे बेहतर

216

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए बीजेपी की हार की बात कही है। उन्होंने कहा कि आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी देशभर में 100 से भी कम सीटें जीत पाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी देशभर में महज़ 74 सीटों पर सिमट जाएगी। इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को सबसे बेहतर बताया।

Akhilesh 6 -

सियासत की गर्माहट के बीच, अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारा तो एक-दो दलों का गठबंधन है। भाजपा बताए कि देशभर में उनका कितनी पार्टियों के साथ गठबंधन है। अगर हमारा महामिलावट का गठबंधन है तो उनका कौन-सा है? इसके लिए डिक्शनरी देखनी पड़ेगी? भाजपा सत्ता पाने के लिए हर झूठ बोलने के लिए तैयार है, लेकिन इस बार वह पूरे देश में 74 सीटों पर सिमट जाएगी।’


चुनाव से पहले ही, देश में प्रधानमंत्री बनने, बनाने और होने की होड़ शुरू हो गई है। इसी बीच, मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने (मायावती) तय कर रखा है कि उन्हें क्या करना है। अखिलेश ने कहा कि ‘प्रदेश की जनता चाहती है कि वर्तमान सरकार यहां से जाए। देश को प्रधानमंत्री नया मिले और उत्तर प्रदेश से बने तो सबसे अच्छा होगा।’

Akhilesh 4 -