Ajmer News : अजमेर से किडनैप हुए शख्स की यूपी में हत्या, निर्माणाधीन घर से मिला शव, आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत 5 आरोपी अरेस्ट

104

Ajmer News : अजमेर से किडनैप हुए शख्स की यूपी में हत्या, निर्माणाधीन घर से मिला शव, आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत 5 आरोपी अरेस्ट

नवीन वैष्णव, अजमेर : राजस्थान के अजमेर में 7 फरवरी को एक शख्स के लापता होने का मामला पुलिस (Ajmer Police) में दर्ज कराया गया था। जिसमें परिजनों ने एक हिस्ट्रीशीटर को आरोप बताया था। अब इस मामले का अजमेर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लापता शख्स का शव यूपी के फिरोजाबाद में निर्माणाधीन मकान से बरामद किया। यही नहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ इसके मास्टर माइंड यूट्यूब चैनल के संचालक और हिस्ट्रीशीटर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

हिस्ट्रीशीटर ने इसलिए रची हत्या की साजिश
पुलिस ने बताया कि लापता हुए युवक की हत्या हिस्ट्रीशीटर ने करवाई थी। प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर ने बताया कि अजमेर के प्रेमचंद नैन ने एसपी के सामने पेश होकर अपने बेटे नीतेश की गुमशुदगी 7 फरवरी को दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की तो यूपी के फिरोजाबाद स्थित निर्माणाधीन मकान में दफनाए गए नीतेश के शव को बरामद किया। जिसमें अब पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Churu News : नौकरी के लिए आई युवती से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, वारदात के बाद हैवानों ने दूसरी मंजिल से फेंका नीचे
पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी
डीएसपी मुकेश सोनी ने बताया कि नीतेश नैन पर हिस्ट्रीशीटर हरी लंगड़ा की पत्नी को भगाने का आरोप लगा था। जिसके बाद हरी लंगड़ा ने नितेश की बहन के घर फायरिंग करवाई थी, वहीं इसके बाद नीतेश के परिजन के मदार स्थित घर भी आगजनी की घटना करवाई थी। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय से उनकी जमानत हो गई।

Kota News: होटल में चल रहा हथा जिस्मफरोशी का धंधा, कोटा पुलिस ने किया Sex Racket का पर्दाफाश


मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि हरी लंगड़ा लगातार नीतेश को ठिकाने लगाने की साजिश रच रहा था। इसी दौरान हरी लंगड़ा के साथी बिट्टू ने यूट्यूब चैनल के संचालक मनोज यादव से हरी को मिलवाया। मनोज ने अपने दोस्त नीतेश की हत्या की 20 लाख रुपये की सुपारी ली और 12 लाख रुपये प्राप्त किए। इसके बाद मनोज ने जुर्म की दुनिया के अपने साथी फिरोजाबाद निवासी कल्लू और इमरान से संपर्क किया।

फिरोजाबाद के निर्माणाधीन मकान से मिला शव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मनोज ने नीतेश को अवैध हथियार दिलाने के बहाने फिरोजाबाद में कल्लू और इमरान के पास भेजा, जहां 1 फरवरी की रात में पहले नीतेश को खाने में जहर दिया। इसके बाद उसके सिर पर सरियों से वार करके मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने मिलकर अगले दिन अपने निर्माणाधीन मकान के तहखाने में उसके शव को दबा भी दिया साथ ही मनोज और अन्य को इसकी जानकारी दी।

अजेमर चेकिंग पर निकले थे जेलर साहब, जमीन में होने लगा ट्रिंग- ट्रिंग, खोजा तो रह गए हैरान


ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने इस तरह सुलझाया
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को यह लगा कि पुलिस शव बरामद नहीं कर पाएगी और यह मर्डर ब्लाइंड ही रह जाएगा। सोनी ने कहा कि थानाधिकारी रमेंद्र सिंह सहित स्पेशल टीम ने लगातार प्रयास करके ना केवल आरोपियों को पकड़ लिया बल्कि शव को तहखाने से बरामद कर लिया। अजमेर लाकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर और परिजनों को सौंप दिया गया।

Ajmer News : अजमेर से किडनैप हुए शख्स की यूपी में हत्या, निर्माणाधीन घर से मिला शव, आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत 5 आरोपी अरेस्ट

Ajmer News : अजमेर से किडनैप हुए शख्स की यूपी में हत्या, निर्माणाधीन घर से मिला शव, आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत 5 आरोपी अरेस्ट

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News