Ajmer News: झमाझम बारिश में टूटी सड़क तो ट्रैफिक पुलिस ने उठाया ऐसा कदम, हर तरफ हो रही वाहवाही
अजमेर : अक्सर पुलिस (Ajmer Police) की छवि खराब करने वाली फोटो और वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन इस बार ऐसी तस्वीर वायरल हो रही जिसके चलते अजमेर पुलिस की वाहवाही हो रही। पूरे मामले का फोटो वायरल हो रहा। अजमेर में ट्रैफिक पुलिस का एक अलग ही रूप देखने को मिला। घटना अजमेर शहर के गवर्मेंट कॉलेज का है। बीते दिनों बिपजरॉय तूफान के कारण हुई मूसलाधार बारिश की वजह से रोड पर काफी गहरे गड्ढे हो गए।
सड़क पर गड्ढे तो ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा
अजमेर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उसी गड्ढों को दुरुस्त किया। यूं तो यह काम अजमेर नगर निगम/अजमेर जिला प्रशासन का है लेकिन अजमेर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह काम किया। यातायात पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान सड़क पर हुए गड्ढे को भरते दिखाई दिए। पुलिस कर्मियों को जनहित का काम करते देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।
खुद जुड़कर गड्ढे को भरा, जिससे जाम नहीं लगे
दरअसल, पूरा मामला अजमेर के मार्टिण्डल ब्रिज का है, जहां बारिश के चलते सड़कों को नुकसान पहुंचा था। इस ब्रिज से उतरकर आने वाली गाड़ियों को रोड क्रॉस करने में खासी परेशानी हो रही थी। गाड़ियों को नुकसान से बचाने के लिए स्पीड धीमी कर गड्ढे से होकर गुजरना पड़ रहा था। जिसके चलते यहां जाम लग रहा था। इस स्थिति को पिछले दो-तीन दिन से चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी देख रहे थे।
ट्रैफिक पुलिस के इस अंदाज की हो रही तारीफ
आखिरकार ट्रैफिक पुलिस जवानों ने इस परेशानी को दूर करने का मन बना लिया। दोपहर के समय जब ट्रैफिक का दबाव कम था तो ड्यूटी पर तैनात दीवान अजीत पिलानिया, शिवराज चौधरी और कमलेश सैनी आसपास के कंकड़ मिट्टी एकत्रित कर इस गड्ढे को भरने में जुट गए। गड्ढे को छोटे-छोटे पत्थर डालकर भरा, फिर उस पर मिट्टी बिछा कर उसे अच्छे से दबा दिया। पुलिस कर्मियों को ऐसा करते देख लोग उनका वीडियो और फोटो लेने लगे। साथ ही पुलिसकर्मियों के इस कदम की जमकर तारीफ भी कर रहे।
रिपोर्ट- दिनेश गहलोत, अजमेर
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
सड़क पर गड्ढे तो ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा
अजमेर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उसी गड्ढों को दुरुस्त किया। यूं तो यह काम अजमेर नगर निगम/अजमेर जिला प्रशासन का है लेकिन अजमेर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह काम किया। यातायात पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान सड़क पर हुए गड्ढे को भरते दिखाई दिए। पुलिस कर्मियों को जनहित का काम करते देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।
खुद जुड़कर गड्ढे को भरा, जिससे जाम नहीं लगे
दरअसल, पूरा मामला अजमेर के मार्टिण्डल ब्रिज का है, जहां बारिश के चलते सड़कों को नुकसान पहुंचा था। इस ब्रिज से उतरकर आने वाली गाड़ियों को रोड क्रॉस करने में खासी परेशानी हो रही थी। गाड़ियों को नुकसान से बचाने के लिए स्पीड धीमी कर गड्ढे से होकर गुजरना पड़ रहा था। जिसके चलते यहां जाम लग रहा था। इस स्थिति को पिछले दो-तीन दिन से चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी देख रहे थे।
ट्रैफिक पुलिस के इस अंदाज की हो रही तारीफ
आखिरकार ट्रैफिक पुलिस जवानों ने इस परेशानी को दूर करने का मन बना लिया। दोपहर के समय जब ट्रैफिक का दबाव कम था तो ड्यूटी पर तैनात दीवान अजीत पिलानिया, शिवराज चौधरी और कमलेश सैनी आसपास के कंकड़ मिट्टी एकत्रित कर इस गड्ढे को भरने में जुट गए। गड्ढे को छोटे-छोटे पत्थर डालकर भरा, फिर उस पर मिट्टी बिछा कर उसे अच्छे से दबा दिया। पुलिस कर्मियों को ऐसा करते देख लोग उनका वीडियो और फोटो लेने लगे। साथ ही पुलिसकर्मियों के इस कदम की जमकर तारीफ भी कर रहे।
रिपोर्ट- दिनेश गहलोत, अजमेर