Ajmer में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, लूट से पहले CCTV कैमरे पर किया स्प्रे, पढ़ें सुअर चोरी का ट्विस्ट

24
Ajmer में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, लूट से पहले CCTV कैमरे पर किया स्प्रे, पढ़ें सुअर चोरी का ट्विस्ट

Ajmer में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, लूट से पहले CCTV कैमरे पर किया स्प्रे, पढ़ें सुअर चोरी का ट्विस्ट


SBI atm looted : राजस्थान के अजमेर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम बदमाश उखाड़ ले गए। बैंक एटीएम में लगे सीसीटीवी पर भी वारदात से पहले बदमाशों ने कलर स्प्रे कर दिया। इस वारदात के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध कार का पीछा कर कुछ युवकों को दबाेचा है।

 

हाइलाइट्स

  • अजमेर में एसबीआई के एटीएम लूट की वारदात
  • लाखों रूपए से भरी एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए बदमाश
  • कथित सुअर चोरों को पकड़ने में व्यस्त थी अंराई पुलिस
अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले (Ajmer District) में अपराधों का ग्राफ लगतार बढ़ रहा हैं। इस बार जिले के अंराई में बदमाश एक बैंक एटीएम उखाड़ ले गए। बोलेरो कैम्पर गाड़ी की मदद से एसबीआई बैंक (SBI ATM) की एटीएम मशीन को उखाड़ा और इसे लेकर फरार हो गए। एटीएम में 30 लाख रुपए से अधिक की राशि बताई जा रही है। वहीं इसमें बैंक प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है। अंराई के पावर हाऊस चौराहा स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर लगभग 2 बजकर 43 मिनट पर बदमाशों ने धावा बोला। बोलेरो कैम्पर में सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने कैम्पर से एटीएम मशीन को खींचा। उसे उखाड़ने के बाद वह एटीएम मशीन को अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन में तीस लाख रूपए की राशि थी, हालांकि बैंक मैनेजर चारू इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर रही है। वहीं बैंक प्रबंधन की ओर से कोई गार्ड यहां तैनात नहीं होने के चलते यह वारदात हुई है।

लूट से पहले सीसीटीवी पर किया स्प्रे

एटीएम लूट की इस वारदात को अंजाम देने से पहले एक शातिर बदमाश एटीएम कक्ष में घुसता है। वह सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे छिड़क देता है। जिससे कैमरा काम करना ही बंद हो जाता है। इसके बाद बदमाश मशीन को कैम्पर से उखाड़ते हैं और इसे लेकर फरार हो जाते हैं।
navbharat times -Pathaan फिल्म पर अभिनेत्री Jaya Prada ने दिया बड़ा बयान, Bollywood फिल्मों की बायकॉट नहीं करें, ये बताया कारण

बांदरसिंदरी के पास से पकड़े गए ATM लूट के संदिग्ध

अंराई थाना पुलिस की मानें तो रात्रि में 2 बजकर 40 मिनट के आस-पास सीसीटीवी में थाने की जीप नजर आई थी। वहीं इससे पहले कार में सवार लोग एटीएम के पास खड़े होते हैं। पुलिस की जीप देखकर कार को भगाते हैं। हालांकि बाद मे पुलिस उनका पीछा कर बांदरसिंदरी के पास से उक्त लोगों को पकड़ लेती है। उक्त लोगों ने सुअर चोरी के प्रयास में घूमने की बात कही है। जबकि अंदेशा यह लगाया जा रहा है कि उक्त बदमाश एटीएम तोड़ने वाले गिरोह के साथ थे। और पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने कार भगाई थी, जिससे कि वह वारदात अंजाम दे सके।

navbharat times -JP Nadda का दावा राजस्थान में बनेगी BJP की सरकार, नेताओं से कहा MLA – MP की तैयारी नहीं ये काम करें
सीसीटीवी के आधार पर तलाश शुरू

एटीएम के सीसीटीवी कैमरे और अंराई में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। थानाधिकारी गुमान सिंह ने साईबर सैल की सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश भी दी जा रही है।
रिपोर्ट- नवीन वैष्णव

जयपुर सेअजमेर पहुंची एसीबी ,ASP दिव्या मि्तल को कोर्ट में पेश करने के दौरान क्या हुआ, जान लीजिए

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News