Agra News: बाइक चोरी के आरोप में 36 घंटे रखा हावालात में बंद, पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
योगी सरकार की पुलिस पर लगातार दाग लग रहे हैं। कार्रवाई के बावजूद भी यूपी पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हो पा रहा है। जिस थाने में कुछ दिनों पूर्व प्रभारी को रुपये लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। उसी थाने के दो और आरक्षी कार्रवाई की जद में फंस गए हैं।
आगरा: उत्तर प्रदेश आगरा में पुलिस की कार्यशैली में सुधार होता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला थाना ट्रांस यमुना कालोनी के दो आरक्षियों पर है। आरोप है कि दो पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति को बाइक चोरी के आरोप में 36 घंटे थाने की कस्टडी में बंद रखा। 18 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ा गया। पीडि़त व्यक्ति की पत्नी ने आईजीआरएस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी छत्ता सर्किल के आरके सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।थाना ट्रांस यमुना कालोनी नगला किशनलाल के रहने वाले मंजीत शर्मा को दो पुलिसकर्मियों ने चोरी के बाइक चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और हवालात में डाल दिया। मंजीत ने बाइक एटा के एक व्यक्ति से खरीदी थी, लेकिन वह उसे अपने नाम नहीं करा पाए थे। इससे पहले उसकी मौत हो गई। मंजीत ने पुलिस कर्मियों को यह बता दिया और उसने मृतक व्यक्ति के परिजनों से भी बात कराई, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने और उसे बंद कर दिया। 36 घंटे तक वह हवालात में बंद रखा और 18 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ा गया। मंजीत की पत्नी आईजीआरएस पोर्टल पर इसकी शिकायत की है।
एनकाउंटर की धमकी देकर की वसूली
मंजीत की पत्नी ने आरोप लगाया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने उसके पति को जेल भेजने और एनकाउंटर करने की धमकी दी थी। मंजीत को छोडऩे के एवज में एक लाख रुपये मांगे थे। मंजीत की पत्नी जैसे-तैसे किसी से 18 हजार रुपये उधार लेकर आयी। रुपये लेकर मंजीत को छोड़ दिया, लेकिन बाइक नहीं छोड़ी। बाइक अभी भी थाने में खड़ी है। एसीपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि आइजीआरएस पर दोनों पुलिसकर्मियों के नाम लिखकर शिकायत की गई है। इसकी जांच अभी प्रक्रिया में है। अगर आरोपी साबित हुए तो सख्त कार्रवाई होगी।
निरंकुश हुई खाकी
आगरा कमिश्नरेट पुलिस निरंकुश होती जा रही है। इससे पूर्व भी थाना ट्रांस यमुना कालोनी के प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश और चौकी इंजार्च को फर्जी केस दर्ज करने और पीडि़त की दुकान खाली कराने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है। दुकानदार के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। इस मामले को अभी एक महीने भी नहीं बीता है कि दो पुलिस कर्मियों पर फिर से आरोप लगे हैं।
कारोबारी से वसूली करने वाला आरक्षी सस्पेंड
थाना लोहामंडी चौकी मोती कुंज में तैनात आरक्षी सोनू चौधरी को पान मसाला कारोबारी से 10 हजार रुपये की वसूली करने के आरोप में संस्पेंड कर दिया है। आरक्षी सोनू चौधरी ने राजामंडी के रहने वाले राजेंद्र अग्रवाल को सट्टे में जेल भेजने के आरोप में पकड़ लिया था और उससे 20 हजार मांगे थे। राजेंद्र ने आरक्षी को 10 हजार रुपये दिए। इसका वीडियो बना लिया था। डीसीपी सिटी सूरज कुमार रॉय ने आरक्षी को सस्पेंड कर दिया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
योगी सरकार की पुलिस पर लगातार दाग लग रहे हैं। कार्रवाई के बावजूद भी यूपी पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हो पा रहा है। जिस थाने में कुछ दिनों पूर्व प्रभारी को रुपये लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। उसी थाने के दो और आरक्षी कार्रवाई की जद में फंस गए हैं।
एनकाउंटर की धमकी देकर की वसूली
मंजीत की पत्नी ने आरोप लगाया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने उसके पति को जेल भेजने और एनकाउंटर करने की धमकी दी थी। मंजीत को छोडऩे के एवज में एक लाख रुपये मांगे थे। मंजीत की पत्नी जैसे-तैसे किसी से 18 हजार रुपये उधार लेकर आयी। रुपये लेकर मंजीत को छोड़ दिया, लेकिन बाइक नहीं छोड़ी। बाइक अभी भी थाने में खड़ी है। एसीपी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि आइजीआरएस पर दोनों पुलिसकर्मियों के नाम लिखकर शिकायत की गई है। इसकी जांच अभी प्रक्रिया में है। अगर आरोपी साबित हुए तो सख्त कार्रवाई होगी।
निरंकुश हुई खाकी
आगरा कमिश्नरेट पुलिस निरंकुश होती जा रही है। इससे पूर्व भी थाना ट्रांस यमुना कालोनी के प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश और चौकी इंजार्च को फर्जी केस दर्ज करने और पीडि़त की दुकान खाली कराने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है। दुकानदार के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। इस मामले को अभी एक महीने भी नहीं बीता है कि दो पुलिस कर्मियों पर फिर से आरोप लगे हैं।
कारोबारी से वसूली करने वाला आरक्षी सस्पेंड
थाना लोहामंडी चौकी मोती कुंज में तैनात आरक्षी सोनू चौधरी को पान मसाला कारोबारी से 10 हजार रुपये की वसूली करने के आरोप में संस्पेंड कर दिया है। आरक्षी सोनू चौधरी ने राजामंडी के रहने वाले राजेंद्र अग्रवाल को सट्टे में जेल भेजने के आरोप में पकड़ लिया था और उससे 20 हजार मांगे थे। राजेंद्र ने आरक्षी को 10 हजार रुपये दिए। इसका वीडियो बना लिया था। डीसीपी सिटी सूरज कुमार रॉय ने आरक्षी को सस्पेंड कर दिया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप