Agra News: आगरा आने वाले विदेशियों की खबर रखने में खुफिया तंत्र फेल, फर्जी दस्तावेजों से होटल में ठहरते हैं पर्यटक

116
Agra News: आगरा आने वाले विदेशियों की खबर रखने में खुफिया तंत्र फेल, फर्जी दस्तावेजों से होटल में ठहरते हैं पर्यटक

Agra News: आगरा आने वाले विदेशियों की खबर रखने में खुफिया तंत्र फेल, फर्जी दस्तावेजों से होटल में ठहरते हैं पर्यटक


कोरोना संक्रमण के दौर में पुलिस का खुफिया विभाग लापरवाह बना हुआ है। अर्जेंटीना से आए पर्यटक की जानकारी नहीं हो पा रही है, जबकि उसने जो नंबर बताया था, वह फर्जी निकला है। इसके अलावा कई युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

Agra News: आगरा आने वाले विदेशियों की खबर रखने में खुफिया तंत्र फेल, फर्जी दस्तावेजों से होटल में ठहरते हैं पर्यटक

हाइलाइट्स

  • टूरिस्ट वीजा पर महीनों से रह रही युवतियां हो रही बरामद
  • उज्बेकिस्तान, म्यांमार और थाईलैंड की लड़कियां पकड़ी गईं
  • अर्जेंटीना से आए संक्रमित पर्यटक की भी नहीं थी खबर
  • फर्जी दस्तावेजों पर ही मिल जाते हैं होटलों में कमरे
आगरा: विदेशियों पर नजर रखने वाला पुलिस का खुफिया तंत्र फेल साबित हो रहा है। भारत आने वाले तमाम विदेशियों की जानकारी आगरा के खुफिया विभाग को नहीं रहती है। ताजा हालातों पर गौर करें तो थाना ताजगंज में कुछ दिनों पहले उज्बेकिस्तान 2, थाईलैंड की 3, म्यांमार की 2 युवतियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी महिलाएं गैरकानूनी तरीके से आगरा में कई महीनों से रह रही थीं। ये तो बानगी भर हैं, अगर सर्च ऑपरेशन चलाया जाए तो आगरा जिले में तमाम विदेशी मिल जाएंगे, जो अनाधिकृत तौर पर रुके हुए हैं।

ताजमहल घूमने आने वाले तमाम सैलानी आगरा की होटलों में ठहरते हैं। इनमें कुछ ऐसे विदेशी भी शामिल हैं, जोकि अनाधिकृत तौर पर होटलों में ठहरते हैं। खासतौर पर विदेशी युवतियां, जिन्हें आगरा में देह व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। कई होटल प्रबंधन तो विदेशियों के दस्तावेजों की जांच तक नहीं करते हैं। होटल प्रबंधन भी सी फॉर्म (जिसमें विदेशी की सभी जानकारी होती है) खुफिया विभाग को नहीं सौंपते हैं। फर्जी दस्तावेजों पर ही रूम देते हैं। 30 अक्टूबर को आगरा के होटल में पकड़ी गईं तो उज्बेकिस्तान की युवतियां फर्जी आधार कार्डों पर होटल में ठहरी थीं। इस बारे में एडिशनल कमिश्नर केशव कुमार चौधरी का कहना है कि वे पूरी डिटेल लेकर जांच करवाएंगे।

बिना पासपोर्ट के ठहरी थीं दो विदेशी महिलाएं

थाना ताजगंज के होटल एम्पायर में उज्बेकिस्तान की दो लड़कियां पकड़ी गई थीं। दोनों युवतियों ने फर्जी आधार कार्ड से होटल में कमरा बुक कराया था। ये दिल्ली से आगरा आई थीं। 30 अक्टूबर को आगरा पुलिस ने होटल में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया तो मामला खुला।

देह व्यापार के लिए आती हैं युवतियां

थाना ताजगंज स्थित फतेहाबाद रोड पर तमाम स्पा सेंटरों में अब तक कई बार सेक्स रैकेट के खुलासे हो चुके हैं। इसके अलावा थाना हरीपर्वत में 6 अगस्त को तीन युवतियों को पुलिस ने पकड़ा था, जबकि 26 दिसंबर को 3 थाईलैंड और 2 म्यांमार की युवतियों को पुलिस ने पकड़ा है।

अर्जेंटीना से आया पर्यटक गायब

ताजमहल देखने आए एक अर्जेंटीना के पर्यटक की जानकारी नहीं मिल रही है। पर्यटक कोरोना संक्रमित था। उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने एलआईयू से साझा की है, लेकिन जो डिटेल पर्यटक ने दी थी, वह गलत पाई गई है।

नहीं हो पा रही है मॉनिटरिंग

जानकारों की मानें तो आगरा में 20 से 25 लोग आगरा एलआईयू में कार्यरत हैं, जबकि जरूरत 60 लोगों की है। इसके अलावा कई दक्ष पुलिसकर्मियों को उनके कार्य कुशलता के आधार पर काम नहीं मिल पा रहा है। यही वजह है कि आगरा में आने वाले विदेशियों की खबर रखने में खुफिया तंत्र फेल साबित हो रहा है।
रिपोर्ट- सुनील साकेत

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News