दिल्ली-पंजाब के बाद AAP का ‘मिशन राजस्थान’, गांव-ढाणियों के ज़रिए तलाश रहे ‘सत्ता’ का रास्ता | Arvind Kejriwal Rajasthan AAP Party Election Campaign Latest News

175
दिल्ली-पंजाब के बाद AAP का ‘मिशन राजस्थान’, गांव-ढाणियों के ज़रिए तलाश रहे ‘सत्ता’ का रास्ता | Arvind Kejriwal Rajasthan AAP Party Election Campaign Latest News

दिल्ली-पंजाब के बाद AAP का ‘मिशन राजस्थान’, गांव-ढाणियों के ज़रिए तलाश रहे ‘सत्ता’ का रास्ता | Arvind Kejriwal Rajasthan AAP Party Election Campaign Latest News

‘ग्राम पंचायतों’ तक पैठ बनाने का मकसद
पंचायत संपर्क अभियान के तहत आप नेता-कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंच बनाने के महत्वपूर्ण टिप्स और टारगेट्स भी दिए जाएंगे। साफ़ है, मिशन 2023 में जीत के लिए पार्टी की कोशिश ना सिर्फ शहरी निम्न और मध्यम वर्गीय लोगों को टारगेट करने की है, बल्कि गाँव-गाँव ढाणी-ढाणी तक के ग्रामीणों तक में पहुंच बनाने के लिए है। ऐसे में जयपुर में बुलाये गए ‘पंचायत सम्मलेन’ में नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनीति बनाई जायेगी।

गांव-ढाणियों तक पहुंचेंगे कार्यकर्ता

आप पार्टी के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिन कोऑर्डिनेटर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा, वे अपने-अपने इलाकों में जाकर स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण दे कर अभियान के लिए कॉर्डिनेटर्स की बड़ी टीम तैयार करेंगे। वहीं संगठन निर्माण के लिए समन्वयकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को बुकलेट्स बांटी जाएंगी। उनको भरने की प्रक्रिया में ही पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचेंगे और लोगों को जोड़ने का अभियान चलाएंगे।

सांसद देंगे कॉर्डिनेटर्स को प्रशिक्षण
‘पंचायत संपर्क’ अभियान का आगाज़ जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब में बुलाये गए प्रशिक्षण कैम्प के साथ ही किया जाएगा। आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा की मौजूदगी में हो रहे इस कैम्प में प्रदेशभर से पहुंचे करीब 230 कॉरिडिनेटर्स को महत्वपूर्ण टिप्स दिए जाएंगे। इन कॉर्डिनेटर्स में संभाग, लोकसभा, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर नियुक्त नेता शामिल रहेंगे।

गौरतलब है कि सांसद संदीप पाठक आप पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार का ज़िम्मा भी संभालते हैं। पंजाब में मिली जीत में भी पाठक की भूमिका अहम् रही थी। पाठक आज दोपहर दोपहर 1.45 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 2.30 बजे कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर पहुंचेंगे।

अगस्त में आ सकते हैं अरविंद केजरीवाल

मिशन मोड़ में आई आम आदमी पार्टी की आने वाले दिनों में हलचलें और तेज़ होने जा रही हैं। आगामी चार माह में प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की एक बड़ी सभा करवाने की तैयारियां भी शुरू करवा दी गई है।

बताया जा रहा है कि संगठन को खड़ा करने के बाद ‘आप’ के नेता जनता के बीच जाएंगे। इसके बाद विधानसभा चुनाव का आगाज भी इसी साल कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक बड़ी सभा जयपुर में करवाई जाएगी, जिसमें प्रदेश स्तर से लोगों को बुलाया जाएगा। इस सभा में एक लाख से ज्यादा की भीड़ जुटाने का टारगेट रखा जाएगा।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News