Accident news : अनियंत्रित ट्रक ने शिक्षक दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत; शिक्षक गंभीर h3>
मृतका चिंता देवी का प्रोफाइल फोटो।
– फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
विस्तार
Advertising
अनियंत्रित ट्रक चालक ने मोटर साइकिल चालक को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार शिक्षक की पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकमा- परसागढ़ रोड अंतर्गत भुईली गंडक नहर के पास की है। मृतका की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के फुचटी खुर्द गांव निवासी व बनियापुर प्रखंड के कोल्हुआ उच्च विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक बलिराम प्रसाद यादव की पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई है। वहीं शिक्षक बलिराम प्रसाद यादव भी गंभीर रूप से घायल हैं।