AAP ने वीडियो शेयर कर बताई Gehlot के गृह क्षेत्र की ‘ग्राउंड रियलिटी’, तो शेखावत ने किया ‘सावधान’! | Gehlot Jodhpur aftereffects of heavy rains video viral | Patrika News

100
AAP ने वीडियो शेयर कर बताई Gehlot के गृह क्षेत्र की ‘ग्राउंड रियलिटी’, तो शेखावत ने किया ‘सावधान’! | Gehlot Jodhpur aftereffects of heavy rains video viral | Patrika News

AAP ने वीडियो शेयर कर बताई Gehlot के गृह क्षेत्र की ‘ग्राउंड रियलिटी’, तो शेखावत ने किया ‘सावधान’! | Gehlot Jodhpur aftereffects of heavy rains video viral | Patrika News

गौरतलब है कि जोधपुर में भारी बारिश के बाद हालात बेपटरी हो गए। सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि जोधपुर के ही बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इससे पहले कलेक्टर को एहतियात के तौर पर निजी व सरकारी स्कूलों में छुट्टी तक करनी पड़ गई।

AAP पार्टी ने जारी किया वीडियो

आम आदमी पार्टी राजस्थान ने जोधपुर में बरसात बाद के हालात दिखाते एक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। शहर के एक रिहायशी कॉलोनी के इस वीडियो में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। जलमग्न कॉलोनी में लोग घरों के अंदर से पानी की निकासी को लेकर मशक्कत करते नज़र आ रहे हैं। लबालब पानी भरी सडकों पर निकले लोग घुटनों तक पानी में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पोस्ट के साथ आप राजस्थान ने लिखा है, ‘यह हालात हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के, जनता परेशान है जनता त्रस्त है, सरकार मस्त हैं।’

स्वयं भी रहें, दूसरों को भी अलर्ट रखें : शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी जोधपुर में बरसात बाद पनपे हालातों को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। साथ ही शहर की जनता से सतर्क और सावधान रहने की अपील की।

शेखावत ने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित होने की स्थिति में सबसे जरूरी है सावधानी। हमें हर जरूरी सूचना के मुताबिक स्वयं को और दूसरों को भी अलर्ट रखना होगा। इसलिए वस्तुस्थिति पर नज़र बनाए रखें। जलमग्न और खतरे वाले स्थानों में न जाएं। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें। मैं जोधपुर मेयर, जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हूं। राहत के उपाय युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं।’

5-5 लाख प्रति परिवार सहायता राशि जारी: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जोधपुर में उपजे हालातों को लेकर एक ट्वीट प्रतिक्रिया जारी की। उन्होंने जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति और परिजनों को हिम्मत देने के लिए ईश्वर से कामना भी की।

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रूपए प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी। इस हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 हज़ार रूपए सहायता राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौसम में हर संभव सावधानी बरतने की अपील की। साथ ही कहा कि भारी बारिश, आकाशीय बिजली एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की पूरी सावधानी बरतने की भी अपील की।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News