आज का सवाल… Number 107 क्या अयोध्या में मंदिर या मस्जिद की जगह अस्पताल बना देना चाहिए?

897

बाबरी में बने ढांचे (जिसे भारत का एक वर्ग मस्जिद भी कहता है) को गिराए हुए जल्द ही 25 साल होने वाले हैं। उसी दिन से आज तक यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. हिब्दुआँ का कहना है कि वह राम जन्म भूमि है तो वहाँ राम लल्ला का मंदिर ही बनना चाहिए और मुसलमानो का कहना है कि वहाँ उनके पूर्वज बाबर ने एक मस्जिद बनायीं थी और वहाँ फिर से उसी मस्जिद का निर्माण होना चाहिए। यह विवाद आज भारत में सबसे बड़ा विवाद है जो भारत को धर्म के नाम पर दो टुकड़ो में बाँट देता है । पर हमारा मानना है कि इस विवाद को जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए और वहाँ धार्मिक स्थल न बना कर एक अस्पताल बना देना चाहिए। अस्पताल में हिन्दू भी अपना इलाज़ करवा सकते हैं और मुस्लमान भी क्यूंकि अस्पताल का सिर्फ एक ही धर्म होता है और वो है इंसानियत। तो आपका क्या कहना है इस बारे में?

क्या अयोध्या में मंदिर या मस्जिद की जगह अस्पताल बना देना चाहिए?

अपना जवाब नीचे कमेंट में दें