दूसरी बीवी अच्छी नहीं लगती थी, पहली के कहने पर पति ने दोस्त से उसका रेप कराया फिर घोंट दिया गला h3>
नरेला इंडस्ट्रियल एरिया: दूसरी पत्नी अच्छी नहीं लगती थी, इसलिए पति ने पहली पत्नी के इशारे पर उसकी हत्या की साजिश रची। फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले मुख्य आरोपी के दोस्त ने महिला से रेप भी किया। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। हैरतअंगेज वारदात नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की है। जहां कुछ दिनों पहले एक महिला लाश मिली थी। हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पति-पत्नी व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मुख्य आरोपी महिला का पति है। आरोपियों की पहचान ऋषि, उसका दोस्त करण और बेबी (ऋषि की पहली पत्नी) के तौर पर हुई।
आउटर नॉर्थ डीसीपी बृजेन्द्र कुमार यादव के मुताबिक, 18 अप्रैल को नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की झाड़ियों में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। यह पता चलते ही पुलिस सेक्टर बी 4 नरेला के पॉकेट 11 पहुंच गई। झाड़ियों से महिला की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ता राकेश के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। राकेश मृत महिला और उसके पति ऋषि के साथ उसी फैक्ट्री में काम करता था। मामले की जांच के दौरान पता चला 16 अप्रैल की रात 9 बजे राकेश ने ऋषि और उसकी दूसरी पत्नी को एक साथ देखा था, तब ये दोनों मंगल बाजार के लिए उस झाड़ीदार इलाके से जा रहे थे।
दोस्त के सामने कबूला जुर्म
अगले दिन ऋषि ई ब्लॉक नरेला स्थित फैक्ट्री पर आया। उस दिन वह कुछ परेशान सा दिखाई दिया। राकेश द्वारा पूछे जाने पर उसने परिवार में कुछ समस्या का होना बताया। साथ ही उसने पत्नी को गुड़गांव में किसी रिश्तेदार के पास भेजने की बात बताई। इसके अगले दिन ऋषि काम पर नहीं अया। राकेश ने फोन पर उससे बात की, जिस पर उसने कहा कि उसे बुखार है। शक होने पर राकेश ने उससे सवाल जवाब किए तो ऋषि ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि अपने दोस्त करण की मदद से वह अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर चुका है। 16 अप्रैल की रात को ही उसने पत्नी का गला घोंट दिया था।
पत्नी के चाल-चलन पर था शक
पुलिस तफ्तीश में ही पता चला कि आरोपी ऋषि की दो पत्नियां थीं। इनमें 36 साल की बेबी पहली पत्नी है, जिससे उसे दो बेटे हैं, जबकि 30 साल दूसरी पत्नी से एक बेटा है। दूसरी पत्नी पहले बिहार में रहती थी, जो पति के साथ रहने के लिए दिल्ली आ गई थी। इसके बाद से ही ऋषि और उसके बीच झगड़ा होने लगा। ऋषि ने पूछताछ में बताया कि उसे दूसरी पत्नी के चाल-चलन पर शक था। इधर, पहली पत्नी बेबी को भी उससे जलन होती थी, इसलिए वह उसे मारने की साजिश में शामिल हो गई। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ हत्या से पहले आरोपी करण ने महिला से रेप भी किया था। इसके बाद उसके पति ऋषि ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। 36 वर्षीय ऋषि भोरगढ़ में रहता है। ऋषि की पहली पत्नी बेबी भी साथ रहती है, जबकि करण मूलरुप से मधुबनी बिहार का रहने वाला है। सभी आरोपी नरेला की एक ही फैक्ट्री में काम करते हैं।
दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
आउटर नॉर्थ डीसीपी बृजेन्द्र कुमार यादव के मुताबिक, 18 अप्रैल को नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की झाड़ियों में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। यह पता चलते ही पुलिस सेक्टर बी 4 नरेला के पॉकेट 11 पहुंच गई। झाड़ियों से महिला की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ता राकेश के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। राकेश मृत महिला और उसके पति ऋषि के साथ उसी फैक्ट्री में काम करता था। मामले की जांच के दौरान पता चला 16 अप्रैल की रात 9 बजे राकेश ने ऋषि और उसकी दूसरी पत्नी को एक साथ देखा था, तब ये दोनों मंगल बाजार के लिए उस झाड़ीदार इलाके से जा रहे थे।
दोस्त के सामने कबूला जुर्म
अगले दिन ऋषि ई ब्लॉक नरेला स्थित फैक्ट्री पर आया। उस दिन वह कुछ परेशान सा दिखाई दिया। राकेश द्वारा पूछे जाने पर उसने परिवार में कुछ समस्या का होना बताया। साथ ही उसने पत्नी को गुड़गांव में किसी रिश्तेदार के पास भेजने की बात बताई। इसके अगले दिन ऋषि काम पर नहीं अया। राकेश ने फोन पर उससे बात की, जिस पर उसने कहा कि उसे बुखार है। शक होने पर राकेश ने उससे सवाल जवाब किए तो ऋषि ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि अपने दोस्त करण की मदद से वह अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर चुका है। 16 अप्रैल की रात को ही उसने पत्नी का गला घोंट दिया था।
पत्नी के चाल-चलन पर था शक
पुलिस तफ्तीश में ही पता चला कि आरोपी ऋषि की दो पत्नियां थीं। इनमें 36 साल की बेबी पहली पत्नी है, जिससे उसे दो बेटे हैं, जबकि 30 साल दूसरी पत्नी से एक बेटा है। दूसरी पत्नी पहले बिहार में रहती थी, जो पति के साथ रहने के लिए दिल्ली आ गई थी। इसके बाद से ही ऋषि और उसके बीच झगड़ा होने लगा। ऋषि ने पूछताछ में बताया कि उसे दूसरी पत्नी के चाल-चलन पर शक था। इधर, पहली पत्नी बेबी को भी उससे जलन होती थी, इसलिए वह उसे मारने की साजिश में शामिल हो गई। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ हत्या से पहले आरोपी करण ने महिला से रेप भी किया था। इसके बाद उसके पति ऋषि ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। 36 वर्षीय ऋषि भोरगढ़ में रहता है। ऋषि की पहली पत्नी बेबी भी साथ रहती है, जबकि करण मूलरुप से मधुबनी बिहार का रहने वाला है। सभी आरोपी नरेला की एक ही फैक्ट्री में काम करते हैं।