Dilip Joshi Birthday: ‘जेठालाल’ ने सलमान संग किया था डेब्यू, कभी सिर्फ ₹50 थी कमाई h3>
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जरिए जेठालाल (Jethalal) के रूप में घर-घर मशहूर हुए दिलीप जोशी (Dilip Joshi) का 26 मई को बर्थडे है। फिल्म और टीवी की दुनिया में दिलीप जोशी को 3 दशक से भी ज्यादा हो चुके हैं, पर उन्हें स्टारडम 2008 में मिला।
‘जेठालाल’ के पास लग्जरी कारें
दिलीप जोशी लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास Audi-Q7 से लेकर Innova जैसी कारें हैं। (फोटो: Instagram@maakasamdilipjoshi)
‘जेठालाल’ बने और बदली किस्मत
2008 में असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने दिलीप जोशी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के रोल के लिए साइन किया और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई। आज हर कोई दिलीप जोशी को ‘जेठालाल’ के नाम से जानता है।
स्टारडम के लिए बेले खूब पापड़
दिलीप जोशी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा। उन्होंने 1989 में बॉलिवुड में कदम रखे थे। सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तक के साथ फिल्मों में काम किया। दिलीप जोशी भले ही बड़े स्टार्स के साथ काम कर रहे थे, पर रोल वैसे नहीं मिले जैसी चाह थी। इसलिए अपने ऐक्टिंग के ‘कीड़े’ को जिंदा रखने के लिए थिअटर का रुख किया। वहां उन्हें जो भी रोल मिला, किया। (फोटो: Instagram@maakasamdilipjoshi)
कमाते थे 50 रुपये
दिलीप जोशी ने एक बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर भी उन्होंने काम किया। उस काम के लिए दिलीप जोशी को मात्र 50 रुपये ही मिलते थे। इसका जिक्र उन्होंने ‘बॉलिवुड हंगामा’ को दिए एक इंटरव्यू में किया था। वह थिअटर के नाटकों के लिए पंचलाइन और जोक्स लिखते थे, जिन्हें लोग खूब इंजॉय करते थे। (फोटो: Instagram@maakasamdilipjoshi)
सलमान संग ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू
थिअटर की दुनिया से फिर दिलीप जोशी (Dilip Joshi movies) की एंट्री फिल्मों में हुई। उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया। फिल्म में सलमान हीरो थे तो दिलीप जोशी एक नौकर। और डायलॉग एक भी नहीं। इस फिल्म ने सलमान को रातोंरात स्टारडम दिलाया तो वहीं दिलीप जोशी का संघर्ष जारी रहा। (फोटो: YouTube)
इन फिल्मों में भी दिखे ‘जेठालाल’
दिलीप जोशी ने सलमान के साथ एक और फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun…!) की। इस फिल्म में उनके रोल को बेहद पसंद किया गया। पहचान मिलने के बाद भी दिलीप जोशी को वैसा काम नहीं मिल रहा था, जैसा सोचा था। वह इसके बाद कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने ‘खिलाड़ी 420’, ‘वन 2 का 4’, ‘हमराज’, ‘फिराक’, ‘ढूंढते रह जाओगे’ और ‘वॉट्स योर राशि’ जैसी फिल्मों में काम किया।
2008 से ‘तारक मेहता’ का हिस्सा
2008 में दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में एंट्री की और आज तक उसी का हिस्सा हैं। इस शो में काम करते हुए दिलीप जोशी 2009 में दो हिंदी फिल्मों में नजर जरूर आए, पर असली पहचान और नाम उन्हें ‘जेठालाल’ बनकर मिली। ‘तारक मेहता’ के अलावा दिलीप जोशी ने कई टीवी शोज और किए हैं। (फोटो: Instagram@maakasamdilipjoshi)
एक एपिसोड की इतनी फीस
आज दिलीप जोशी ‘जेठालाल’ बनकर लाखों कमा रहे हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये लेते हैं।
‘जेठालाल’ के पास लग्जरी कारें
दिलीप जोशी लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास Audi-Q7 से लेकर Innova जैसी कारें हैं। (फोटो: Instagram@maakasamdilipjoshi)
‘जेठालाल’ बने और बदली किस्मत
2008 में असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने दिलीप जोशी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के रोल के लिए साइन किया और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई। आज हर कोई दिलीप जोशी को ‘जेठालाल’ के नाम से जानता है।
स्टारडम के लिए बेले खूब पापड़
दिलीप जोशी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा। उन्होंने 1989 में बॉलिवुड में कदम रखे थे। सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तक के साथ फिल्मों में काम किया। दिलीप जोशी भले ही बड़े स्टार्स के साथ काम कर रहे थे, पर रोल वैसे नहीं मिले जैसी चाह थी। इसलिए अपने ऐक्टिंग के ‘कीड़े’ को जिंदा रखने के लिए थिअटर का रुख किया। वहां उन्हें जो भी रोल मिला, किया। (फोटो: Instagram@maakasamdilipjoshi)
कमाते थे 50 रुपये
दिलीप जोशी ने एक बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर भी उन्होंने काम किया। उस काम के लिए दिलीप जोशी को मात्र 50 रुपये ही मिलते थे। इसका जिक्र उन्होंने ‘बॉलिवुड हंगामा’ को दिए एक इंटरव्यू में किया था। वह थिअटर के नाटकों के लिए पंचलाइन और जोक्स लिखते थे, जिन्हें लोग खूब इंजॉय करते थे। (फोटो: Instagram@maakasamdilipjoshi)
सलमान संग ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू
थिअटर की दुनिया से फिर दिलीप जोशी (Dilip Joshi movies) की एंट्री फिल्मों में हुई। उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया। फिल्म में सलमान हीरो थे तो दिलीप जोशी एक नौकर। और डायलॉग एक भी नहीं। इस फिल्म ने सलमान को रातोंरात स्टारडम दिलाया तो वहीं दिलीप जोशी का संघर्ष जारी रहा। (फोटो: YouTube)
इन फिल्मों में भी दिखे ‘जेठालाल’
दिलीप जोशी ने सलमान के साथ एक और फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ (Hum Aapke Hain Koun…!) की। इस फिल्म में उनके रोल को बेहद पसंद किया गया। पहचान मिलने के बाद भी दिलीप जोशी को वैसा काम नहीं मिल रहा था, जैसा सोचा था। वह इसके बाद कई फिल्मों में नजर आए। उन्होंने ‘खिलाड़ी 420’, ‘वन 2 का 4’, ‘हमराज’, ‘फिराक’, ‘ढूंढते रह जाओगे’ और ‘वॉट्स योर राशि’ जैसी फिल्मों में काम किया।
2008 से ‘तारक मेहता’ का हिस्सा
2008 में दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में एंट्री की और आज तक उसी का हिस्सा हैं। इस शो में काम करते हुए दिलीप जोशी 2009 में दो हिंदी फिल्मों में नजर जरूर आए, पर असली पहचान और नाम उन्हें ‘जेठालाल’ बनकर मिली। ‘तारक मेहता’ के अलावा दिलीप जोशी ने कई टीवी शोज और किए हैं। (फोटो: Instagram@maakasamdilipjoshi)
एक एपिसोड की इतनी फीस
आज दिलीप जोशी ‘जेठालाल’ बनकर लाखों कमा रहे हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये लेते हैं।