Kangana ranaut ने कोरोना को लेकर कही अटपटी बात, कहा-भले ही इंसान मर रहे हों…

235
Kangana ranaut ने कोरोना को लेकर कही अटपटी बात, कहा-भले ही इंसान मर रहे हों…


नई दिल्ली: COVID-19 के बढ़ते मामलों से पूरा देश परेशान है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स हेल्पलाइन नंबर शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना से जुड़ी और अहम जानकारियां भी साझा कर रहे हैं. इस बीच कंगना (Kangana Ranaut) ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने इसमें बताया है कि लोग भले ही कोरोना से परेशान हों, लेकिन धरती इस बीच हील हो रही है यानी ठीक हो रही है. साथ ही कहा कि आगे भी हमें धरती का ख्याल रखना होगा. 

कंगना ने ट्वीट में कही ऐसी बात

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मनुष्य एक खुद के बनाए वायरस से परेशान है, जिसका इस्तेमाल ये एक दूसरे की अर्थव्यवस्था को गिराने के लिए करते रहे हैं. कुछ मेरी बातों से सहमत होंगे और कुछ नहीं भी होंगे. मगर इससे कोई नहीं मुकर सकता की धरती खुद को संवार रही है. वायरस इंसानों को मार सकता है, लेकिन बाकी सब को ठीक कर सकता है.’

 

माननी चाहिए कंगना की ये बात

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  ने आग कहा, ‘चलो उसके साथ सौम्य रहें. हम में से हर एक को 8 पेड़ लगाने चाहिए. खरगोशों की तरह पॉपुलेशन को न बढ़ाएं. एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से बचें, खाने को न छोड़ें, अपने आसपास के बेवकूफों से बच के रहें. आप जिम्मेदारियों को समझें तभी आप बुद्धिमानी से रह सकते हैं और अगर सही से चीजें हैंडल नहीं हुईं तो आपका नुकसान तय है.’

कंगना की आने वाली फिल्में

बात कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेत्री के खाते में ‘थलाइवी’ के साथ ही ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ भी शुमार है. याद दिला दें कि कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट कोविड की वजह से टल गई है. तीनों ही फिल्म से कंगना के लुक सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor फिल्मफेयर स्टेज कर रहीं मिस, स्वीमिंग पूल किनारे किया धाकड़ डांस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link