90 फीसदी से ऊपर वालों का 11वीं में सीधा दाखिला

7
90 फीसदी से ऊपर वालों का 11वीं में सीधा दाखिला

90 फीसदी से ऊपर वालों का 11वीं में सीधा दाखिला

ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी होते ही स्कूलों ने 11वीं की नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूलों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधा छात्रों को दी है। इस बार कई स्कूलों ने 90 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों का दाखिला सीधे लेने की घोषणा की है।
सेंट माइकल हाई स्कूल में 14 और 15 मई को नामांकन के लिए आवेदन मिलेगा। इसके लिए स्कूल ने सुबह आठ से दस बजे का समय निर्धारित है। वहीं नॉट्रेडम एकेडमी, लोयेला हाई स्कूल में भी 14 मई को नामांकन के लिए आवेदन मिलेगा। डीएवी बीएसईबी में ऑफलाइन आवेदन 15 मई से मिलेगा। छात्रों को एक सप्ताह का समय दिया जाएगा।

बता दें कि सीबीएसई की दसवीं और 12वीं का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया है। अब 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए स्कूलों ने वेबसाइट के माध्यम से जानकारी देनी शुरू कर दी है। सेंट माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य फादर किस्टू ने बताया कि आवेदन के लिए दो दिनों का समय रखा गया है। जिन छात्रों को ओवरऑल 90 फीसदी अंक होंगे, वहीं विज्ञान संकाय के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। वहीं डीएवी बीएसईबी के प्राचार्य अविनाश चंद्र ने बताया कि 90 फीसदी से कम अंक लाने वालें छात्रों को विज्ञान संकाय में दाखिला मिलना मुश्किल होगा।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा दाखिला

जिन छात्रों को 90 फीसदी से कम अंक होंगे, उन्हें प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर ही दाखिला होगा। ये नियम स्कूल के अपने छात्रों पर भी लागू होगा। आवेदन करने के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। ये सारी प्रक्रियाएं मई में समाप्त कर ली जाएगी। जून के पहले सप्ताह से 11वीं की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

बेसिक गणित वालें छात्रों को अलग से देनी होगी परीक्षा

जिन छात्रों ने दसवीं में बेसिक गणित लिया था, उन्हें अब 11वीं में गणित विषय पढ़ने के लिए अलग से गणित की परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा सीबीएसई के निर्देश पर स्कूल स्तर पर ली जाएगी। स्कूल के प्राचार्य की ओर से गणित विषय की परीक्षा लेने के बाद संतुष्ट होने पर ही संबंधित छात्रों को 11वीं में गणित लेने की अनुमति मिलेगी। बता दें कि सीबीएसई ने उन छात्रों को दसवीं में छूट दी थी जिन्हें गणित पढ़ने में रुचि नहीं है। ऐसे छात्र बेसिक गणित पढ़ सकते हैं। लेकिन बाद में अगर वो 11वीं में भी गणित पढ़ना चाहते हैं तो अब उन्हें गणित की परीक्षा पास करने के बाद ही अनुमति मिलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News