87 साल के धर्मेंद्र ने स्वीमिंग पूल में की गजब एक्वा एक्सर्साइज, फैन्स बोले- सच में ही-मैन हो
Dharmendra ने हाल ही एक्वा एक्सर्साइज करते हुए वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा में है। 87 साल के धर्मेंद्र फार्महाउस स्थित अपने स्वीमिंग पूल में एक्वा एक्सर्साइज कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘गुड मॉर्निंग दोस्तों। मैं रोजाना यह एक्सर्साइज करता हूं। आप लोग करते हो? प्लीज इसे करते रहें।’
फैन्स बोले- ही मैन,24 कैरेट गोल्ड हो
धर्मेंद्र ने यह वीडियो 8 अप्रैल को ट्वीट किया था और अब तक इस पर ढेरों रिएक्शन्स आ चुके हैं। लाखों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं। एक फैन ने धर्मेंद्र के इस वीडियो पर लिखा है, ‘आप बॉलीवुड के 24 कैरेट गोल्ड हो। एक और फैन ने लिखा है, ‘आप हमेशा ऐसे ही रहो। आपको ऐसे देखकर हमारा दिल बाग बाग हो जाता है।’ धर्मेंद्र के वीडियो पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं। खास बात यह है कि धर्मेंद्र ने भी अपने इस वीडियो पर आए हर कमेंट का पर्सनली जवाब दिया है। वैसे धर्मेंद्र रोजाना ही ट्विटर पर फैन्स से बात करते हैं और हर एक को जवाब देने की पूरी कोशिश करते हैं।
लोनावला में फार्महाउस, खेती भी करते हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र का फार्महाउस लोनावला में है और एक्टर अपना ज्यादातर वक्त यहीं बिताते हैं। एक अप्रैल को उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोस्त फार्महाउस पर दारू पार्टी करते नजर आ रहे थे। धर्मेंद्र अकसर ही फार्म हाउस से मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। कभी वह चक्की चलाते तो कभी सिर में तेल की मालिश करते तो कभी गायों को चारा खिलाते और खेती करते नजर आते हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे धर्मेंद्र
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र पिछले दिनों वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ में नजर आए थे। अब जल्द ही वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और अपने होम प्रोडक्शन की ‘अपने 2’ में नजर आएंगे।