80 साल की मां की पेंशन के 500 रुपए बढ़वाने के नाम पर बेटे ने जायदाद बेचने के पेपर पर लगवाया अंगूठा | Scam: 80 Year Old Mother's Son Thumb Affixed On Property Selling Paper Banipark Jaipur Police Station Case | News 4 Social

12
80 साल की मां की पेंशन के 500 रुपए बढ़वाने के नाम पर बेटे ने जायदाद बेचने के पेपर पर लगवाया अंगूठा | Scam: 80 Year Old Mother's Son Thumb Affixed On Property Selling Paper Banipark Jaipur Police Station Case | News 4 Social

80 साल की मां की पेंशन के 500 रुपए बढ़वाने के नाम पर बेटे ने जायदाद बेचने के पेपर पर लगवाया अंगूठा | Scam: 80 Year Old Mother's Son Thumb Affixed On Property Selling Paper Banipark Jaipur Police Station Case | News 4 Social

Jaipur News: जमीन-जायदाद के लिए लोग किस हद तक गुजर जाते हैं इसकी एक बानगी जयपुर में देखने को मिली है। अपनी 80 साल की मां को ही बेटे ने अपने दो पड़ोसी साथियों के साथ मिलकर ठग लिया। एक हजार रूपए की मिलने वाली बुजुर्ग पेंशन में पांच सौ रुपए और बढ़वाने का मां को लालच दिया।

Rajasthan News: जमीन-जायदाद के लिए लोग किस हद तक गुजर जाते हैं इसकी एक बानगी जयपुर में देखने को मिली है। अपनी 80 साल की मां को ही बेटे ने अपने दो पड़ोसी साथियों के साथ मिलकर ठग लिया। एक हजार रूपए की मिलने वाली बुजुर्ग पेंशन में पांच सौ रुपए और बढ़वाने का मां को लालच दिया। मां भी बेटे की बातों में आ गई। पता चला कि बेटे ने जमीन और मकान के कागजात अपने नाम करवा लिए और मकान ही बेच दिया। नया मकान मालिक जब आया तब जाकर इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। बनीपार्क पुलिस ने अब केस दर्ज किया है।

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि 80 साल की सईदन बेगम के पति का काफी समय पहले देहांत हो गया था। सईदन बेगम शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित नाहरी का नाका क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रही है। परिवार में तीन बेटे और उनका परिवार भी शामिल है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि पिछले साल जनवरी में सईदन बेगम के एक बेटे ने अपनी मां को कहा कि वह उनकी बुजुर्ग पेंशन को एक हजार से बढ़वाकर पंद्रह सौ रुपए करा देगा लेकिन उसके लिए कलेक्ट्री जाकर कुछ दस्तावेज साइन करने होंगे।

यह भी पढ़ें

कुत्ते ने नोंचा 4 साल के बच्चे का चेहरा, 15 टांके आए, मौत के मुंह से जिगर के टुकड़े को खींच लाई मां

मां सईदन बेगम अपने बेटे की बातों में आ गई। बेटा पिछले साल जनवरी में मां को कलेक्ट्री ले गया। साथ देने के लिए अपने दो पड़ोसियों को भी लेकर चला गया। तीनों ने मिलकर कई दस्तावेजों पर मां के अंगूठे लगवाए। उसके बाद जल्द ही मां को पंद्रह सौ रुपए पेंशन मिलने का भरोसा दिया। मां पांच सौ रुपए बढ़ने का इंतजार करती रही और उधर बेटे ने मकान ही बेच दिया। पिछले महीने कुछ लोग मकान में आए और कहा कि ये मकान उन्होनें खरीद लिया है। परिवार के सामने काटो तो खून नहीं जैसे हालात हो गए। उस समय तो खरीदार को वहां से वापस भेज दिया। बाद में परिवार के सदस्यों ने कोर्ट से दस्तावेज निकलवाए तो पता चला कि पेंशन बढ़वाने वाले घटनाक्रम में बेटे ने मां से मकान अपने नाम करवा लिया और बेच दिया। मां और परिवार के अन्य सदस्य पहले शास्त्री नगर थाने गए, वहां से उनको बनीपार्क थाने भेज दिया गया। वहां रिपोर्ट नहीं ली तो डीसीपी वेस्ट के पास परिवाद दिया। लेकिन वहां भी बात नहीं बनी तो कोर्ट की मदद से अब बेटे और पडोसियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News