8% से कम ब्याज पर मिल रहा होम लोन: केनरा बैंक का सबसे कम 7.80% इंटरेस्ट रेट, यहां देखें 10 बैंकों की ब्याज दरें

2
8% से कम ब्याज पर मिल रहा होम लोन:  केनरा बैंक का सबसे कम 7.80% इंटरेस्ट रेट, यहां देखें 10 बैंकों की ब्याज दरें
Advertising
Advertising

8% से कम ब्याज पर मिल रहा होम लोन: केनरा बैंक का सबसे कम 7.80% इंटरेस्ट रेट, यहां देखें 10 बैंकों की ब्याज दरें

नई दिल्ली38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंकों ने हाल ही में होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। केनरा बैंक में होम लोन की ब्याज दर 7.80% से शुरू हो रही है। वहीं SBI की ब्याज दर 8.00% से शुरू है।

Advertising

ऐसे में इन दिनों अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो इससे पहले आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि किस बैंक से लोन लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

हम आपको ऐसे 10 बैंकों की होम लोन ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं, जो 8% या इससे कम ब्याज पर लोन ऑफर कर रहे हैं।

आने वाले दिनों में और घट सकती हैं ब्याज दरें अगले महीने जून से दीपावली तक आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 0.50% की कटौती तय है। मामले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, RBI की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 4-6 जून तक होनी है।

Advertising

इससे पहले इसी साल फरवरी और अप्रैल में RBI ब्याज दरों में 0.25%-0.25% की कटौती कर चुका है। यानी इस साल रेपो रेट 0.50% कम हो चुकी हैं। इसी के चलते बैंकों ने भी लोन की ब्याज दरें कम की हैं।

होम लोन लेते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. प्री-पेमेंट पेनल्टी की जानकारी जरूर लें कई बैंक समय से पहले लोन अदा करने पर पेनल्टी लगाते हैं। ऐसे में बैंकों से इस बारे में पूरी डिटेल ले लें, क्योंकि समय से पहले लोन अदा करने पर बैंकों को उम्मीद के मुताबिक कम ब्याज मिलता है। ऐसे में उनकी ओर से कुछ टर्म एडं कंडीशन लगाए जाते हैं। इसलिए होम लोन लेते वक्त इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।

Advertising

2. अपने सिबिल स्कोर का ध्यान रखें सिबिल स्कोर से व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री का पता चलता है। पर्सनल लोन के मामले में बैंक आवेदक का सिविल स्कोर जरूर देखते हैं। क्रेडिट स्कोर कई खास क्रेडिट प्रोफाइलिंग कंपनियों की तरफ से तय किया जाता है।

इसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड आदि का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया है। किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट से पता चलता है।यह स्कोर 300-900 की रेंज में होता है, लेकिन 700 या उससे ज्यादा के स्कोर को कर्जदाता अच्छा मानते हैं।

3. ऑफर्स का रखें ध्यान बैंक समय- समय पर लोन लेने वालों को बेहतर ऑफर्स उपलब्ध कराते रहते हैं। ऐसे में आप लोन लेने से पहले सभी बैंकों के ऑफर्स के बारे में पता कर लें। क्योंकि जल्दबाजी में लोन लेना आपके लिए गलत साबित हो सकता है। लोन लेने से पहले सही से छानबीन कर लें।

खबरें और भी हैं…

BUSINESS की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BUSINESS
News

Advertising