8 लाख की ज्वेलरी चोरी, 400 CCTV खंगाले: भोपाल पुलिस ने पकड़ा 75 केसों वाला शातिर चोर; खाटू श्याम में छिपा था – Bhopal News

1
8 लाख की ज्वेलरी चोरी, 400 CCTV खंगाले:  भोपाल पुलिस ने पकड़ा 75 केसों वाला शातिर चोर; खाटू श्याम में छिपा था – Bhopal News
Advertising
Advertising

8 लाख की ज्वेलरी चोरी, 400 CCTV खंगाले: भोपाल पुलिस ने पकड़ा 75 केसों वाला शातिर चोर; खाटू श्याम में छिपा था – Bhopal News

आरोपियों के पास से चोरी के ये सामान बरामद हुए हैं।

Advertising

भोपाल की हबीबगंज पुलिस ने 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी प्रकाश उर्फ बब्लू थौरात पर पहले से ही राजधानी के अलग-अलग थानों में 75 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वारदात के खुलासे में पुलिस

.

Advertising

हबीबगंज थाना की टीम ने ये कार्रवाई पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी और डीसीपी जोन-1 शशांक गौरव के निर्देश पर की। सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता खातरकर और थाना प्रभारी संजीव चौकसे के नेतृत्व में आरोपियों को खाटू श्याम (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

8 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात ले गए थे

Advertising

3 जून को ई-7 अशोका सोसाइटी स्थित स्वप्निल होम्स की निवासी तारा कुजूर जब ऑफिस गई थीं, तो उनके बेटे ने कुछ देर बाद घर बंद कर दिया। शाम को जब वह लौटीं, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी गायब हैं। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

राजस्थान में छिपे थे आरोपी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चोरी के बाद खाटू श्याम, राजस्थान भाग गए हैं। टीम को रवाना किया गया और वहां से आरोपी प्रकाश उर्फ बब्लू थौरात (50), निवासी टीटी नगर दशहरा मैदान को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर दूसरा आरोपी आयुष रजक (29), निवासी कमला नगर भी गिरफ्तार हुआ। बब्लू ने टीटी नगर क्षेत्र में दो अन्य चोरी की वारदातों की बात भी कबूल की है।

Advertising

आरोपियों के पास से चोरी के ये सामान मिले

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 8 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और नगदी बरामद की है, जिसमें शामिल हैं। सोने की चूड़ियां, कंगन, अंगूठियां, चेन, झुमके, सूई-धागा, टॉप्स, चांदी के 8 सिक्के, 2 जोड़ पायल, बिछुड़ी, एक रुपए के नोटों की गड्डी और सिक्के मिले हैं।

अपराधी प्रोफाइल

  • प्रकाश उर्फ बब्लू थौरात: 75 आपराधिक रिकॉर्ड, निगरानी बदमाश।
  • आयुष रजक: हत्या, मारपीट सहित 5 गंभीर मामले टीटी नगर थाने में दर्ज।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी संजीव चौकसे के नेतृत्व में उप निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक ओमपाल यादव, संतोष मरकाम, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र भास्कर, धीरेन्द्र सिंह, आरक्षक रामनरेश, दीक्षा भदौरिया, मोनू सोलंकी और टेक्निकल टीम के पुष्पेंद्र और वीपी भदौरिया की विशेष भूमिका रही।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising