64 का साउथ सुपरस्टार बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग? रिलीज से पहले ही कमा लिए 50 करोड़ – News4Social

12
64 का साउथ सुपरस्टार बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग? रिलीज से पहले ही कमा लिए 50 करोड़ - India TV Hindi


64 का साउथ सुपरस्टार बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग? रिलीज से पहले ही कमा लिए 50 करोड़ – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
64 का साउथ सुपरस्टार बनेगा बॉक्स ऑफिस किंग

‘एल2: एम्पुरान’ साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। साथ ही मोस्ट अवेटेड मलयालम फिल्म भी है। मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर यह एक्शन थ्रिलर 27 मार्च को रिलीज होने वाली है। ‘एल 2: एम्पुरान’ साल 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म दुनिया भर में जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। इसका ट्रेलर 20 मार्च को रिलीज हुआ था, जिसके बाद इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई।साउथ सुपरस्टार की यह मूवी एडवांस बुकिंग में धमाकेदार कमाई कर रही है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।

साउथ की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मचाई धूम

सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहनलाल की यह एक्शन थ्रिलर केरल में अब तक की सबसे ज्यादा प्री-सेल्स के साथ चर्चा में है। इस फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा टिकट बिकने वाली फिल्म के रूप में पिछली सबसे बड़ी फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदुजीविथम: द गोट लाइफ’ को भी पीछे छोड़ दिया है। खास बात यह है कि एडवांस बुकिंग के पहले दिन ‘आदुजीविथम’ की 309 लाख टिकट बिकी थी।

L2: एम्पुरान ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई

L2: एम्पुरान ने सिर्फ अपनी एडवांस बुकिंग के जरिए केरल में 10 करोड़ रुपये की कमाई पार कर ली है। इसी के साथ ये फिल्म बेहतरीन ओपनिंग के लिए तैयार है। केरल में इससे पहले सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म मोहनलाल की ‘ओडियन’ थी। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला और एबी जॉर्ज के अनुसार, इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ इसने दुनिया भर में अभी तक में 50 करोड़ कमा लिए। विदेशी रिकॉर्ड की बात करें तो कनाडा में इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 500K USD की कमाई पार कर ली है। पृथ्वीराज सुकुमारन निर्देशित इस फिल्म ने दुनिया भर के कई अन्य जगहों में अपनी मौजूदा एडवांस बुकिंग में शानदार कलेक्शन किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, यूरोप, यूके और आयरलैंड शामिल हैं।

बॉक्स ऑफिस किंग बनेगा ये सुपरस्टार

फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज के अलावा टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरमुडू जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में भी रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ एक बार फिर 64 साल के सुपरस्टार मोहनलाल धूम मचाने वाले हैं।

Latest Bollywood News