6 लाख लीटर पानी के बाद भी नहीं बुझी ट्रेचिंग ग्राउंड की आग | Treaching ground fire not extinguished after 6 lakh liters of water | Patrika News

1
6 लाख लीटर पानी के बाद भी नहीं बुझी ट्रेचिंग ग्राउंड की आग | Treaching ground fire not extinguished after 6 lakh liters of water | Patrika News

6 लाख लीटर पानी के बाद भी नहीं बुझी ट्रेचिंग ग्राउंड की आग | Treaching ground fire not extinguished after 6 lakh liters of water | Patrika News

इंदौरPublished: Apr 16, 2023 09:35:09 pm

15,000 लोगों का जीना हुआ मुहाल
2 माह में दूसरी बार लगी आग ने खोली व्यवस्थाओं की पोल

ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग

ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी आग

इंदौर. ट्रेचिंग ग्राउंड में रविवार सुबह आग लग गई। सुबह 6.30 बजे आग लगने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत यहां आग पर काबू पाने की कोशिश शुरु हुई जो की रात तक चलती रही। इस दौरान लगभग 6 लाख लीटर पानी 50 टैंकर्स के जरिए यहां मौजूद कचरे पर डाला गया, लेकिन आग नहीं बुझी। देवगुराडिया पर लगी आग का धुआं 10 किलोमीटर दूर रीगल तिराहे से भी आसानी से दिख रहा था।
ट्रेचिंग ग्राउंड के पिछले हिस्से में रालामंडल की ओर से सुबह 6.30 बजे के लगभग यहां मौजूद कर्मचारियों ने धूआं उठता देखा। जब कर्मचारी यहां पर टैंकर्स के साथ पहुंचे तो यहां पर आग तेजी से फैल रही थी। जिसके बाद सुबह 6.45 पर इसकी सूचना वरिष्ठ अफसरों को दी गई। साथ ही 6.50 पर निगम कंट्रोल रूम पर खबर देने के साथ ही पानी के टैंकर्स और फायर बिग्रेड की गाडियों को भेजने के लिए कहा गया। निगम से सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की चार गाडियां यहां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश करती रहीं। इसके साथ ही आसपास के जोनल कार्यालयों से भी नगर निगम ने पानी के सारे टैंकर्स यहां बुला लिए थे। शाम तक 50 टैंकर्स पानी यहां डाला जा चुका था। वहीं आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम की तीन पोकलेन मशीनें कचरा हटाने का काम भी करती रहीं। लेकिन गर्मी ओर हवा के चलते आग लगातार जलती रही।
15000 लोगों की जान अटकी
ट्रेचिंग ग्राउंड में लगी इस आग ने यहां पास में ही मौजूद गांवों देवगुराडिया, रालामंडल सहित टाउनशिप, जिनमें पुष्परत्न, मानसरोवर, विनायक, कालिंदी, शिवालिक, नीलगिरी, पर्ल गैलेक्सी, शालीमार पाम्स, सिद्धी विनायक व अन्य के रहवासियों की परेशानी बढ़ा दी। दोनों गांव और इन टाउनशिप में ही लगभग 15000 लोग रहते हैं। सुबह से ही कचरे से ही उन्हें सांस लेने में परेशानी होती रही। हालांकि इस दौरान कई लोग घर छोड़कर बाहर चले गए थे, या फिर घरों को पूरी तरह से बंद कर लिया था।
2 माह में दूसरी बार लगी आग
ट्रेचिंग ग्राउंड में बीते 23 फरवरी को भी आग लग गई थी। उस समय भी आग को बुझाने में 3 दिन का समय लग गया था। 3 दिनों तक आग को बुझाने के लिए 200 टैंकर्स पानी को दमकल कर्मी पूरे समय कचरे पर डालते रहे थे।
0 आग की सूचना के बाद हम तुरंत पहुंच गए थे। औद्योगिक और कुछ पुराना कचरा इस हिस्से में डलता जरूर है। उसे बुझाने की कोशिश हम कर रहे हैं। लेकिन गर्मी और हवा के कारण आग पर काबू नहीं हो पा रहा है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं इसे जल्द काबू करने की।
– महेश शर्मा, अधीक्षण यंत्री, स्वच्छ भारत मिशन

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News