6 महीने पहले हुई थी शादी, घर पहुंची युवक की मौत की खबर… पत्नी बेहोश, फिर हुआ हंगामा | Young Man Sudden Death Six Months After Wedding | News 4 Social

13
6 महीने पहले हुई थी शादी, घर पहुंची युवक की मौत की खबर… पत्नी बेहोश, फिर हुआ हंगामा | Young Man Sudden Death Six Months After Wedding | News 4 Social


6 महीने पहले हुई थी शादी, घर पहुंची युवक की मौत की खबर… पत्नी बेहोश, फिर हुआ हंगामा | Young Man Sudden Death Six Months After Wedding | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 13, 2023 09:05:23 am

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में फैक्ट्री में कास्टिंग का काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया। नाराज लोगों ने वहां हंगामा काट दिया।

Young man dies after 6 months of marriage in Jhansi

तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है।

झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित कास्टिंग फैक्ट्री से एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है। काम के दौरान उसके पेट में पत्थर लग गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शादी 6 महीने पहले हुई थी। उसकी मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेहोश हो गई और परिवार में कोहराम मच गया। उस फैक्ट्री में काम कर रहे साथी मजदूरों ने हंगामा काट दिया।