———-

10
———-

———-

ऐप पर पढ़ें

22 महीनों से अंचल कार्यालय , और जिला कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं । पंडित महिला ।
चेवाडा । निज संवाददाता

प्रखंड के छठियारा गांव निवासी विधवा महिला विभा देवी , घटना के बाद सरकार से मिलने बाली सहायता राशि के लिये पिछले 22 महीनों से अंचल कार्यालय और जिला कार्यालय का चक्कर लगा रही है । लेकिन कोई भी अधिकारी इस लाचार महिला की गुहार नहीं सुन रहे हैं । सीओ अपना पल्ला झाड़ कर जिला भेज रहे हैं । और जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग के पास भेज रहे हैं ।ऐसे में महिला हर दिन कार्यालय का चक्कर लगा रही है । बता दें की छठियारा गांव की महिला विभा देवी के पति अशोक साव की मौत सड़क दुर्घटना में 24 फरवरी 2022 को हो गई थी वह बाजार से सामान लाने के लिए गया था लौटने के कर्म में महेशपुर के निकट वाहन पलट जाने के कारण उनकी मौत हो गई थी । इस संबंध में अंचलाधिकारी हलेन्द्र कुमार ने बताया की जिला परिवहन विभाग से उन्हें भुगतना होगा ।

चेयरमैन के पहल पर हटाया गया तार , लोगों को मिली राहत ।

चेवाड़ा । निज संवाददाता

फोटो । बाजार मे तार खोलते कर्मी ।

पिछले 50 वर्षों से समस्या झेल रहे नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन के हजारों की आबादी को मिलेगी राहता । बना सकेंगे दो मंजिला मंकान दुर हो रही बाधा । चेयरमैन लट्टु यादव के अथक प्रयास और मंत्री अशोक चौधरी के पहल पर वार्ड नम्बर तीन के सैकड़ों घरों के छत के उपर से गुजरी हाई टेंशन तार क हटाया जा रहा है ।

बता दे की वार्ड 3 मे सदर बजार से उत्तर टोले होते हुये 11 हजार का हाईटेंशन तार गुजरी थी । हलांकी उस समय इधर आबादी नही थी ।लेकिन धिरे धीरे आबादी बढ़ाते गई और लोग जैसे तैसे अपना अपना घर बनाकर रहने लगे घनी आबादी हो जाने के बाद जब लोग अपने घरों को दो मंजिला बनाने की प्रयास करने लगे तब उन्हें परेशानी दिखने लगे । घरों के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन के तार के कारण लोग अपना मकान दो मंजिला नहीं बन पा जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी हमेशा खतरों का भय बना रहता था ,छत रहने क बाद भ लोग छत पर नही जाते थे ।

अधिकारी नही दे रहे थे ध्यान ।

घरों के छत के ऊपर से क्रॉस किया 11000 के हाई टेंशन तार से भयभीत लोग तार को हटाने के लिए सैकड़ों बार बिजली विभाग से गुहार लगाई थी । बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी आनाकानी कर रहे थे । जिसके कारण पिछले 50 वर्षों से मोहल्ले के लोग संकट से जूझ रहे थे । थक हार कर लोग नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन लट्टु यादव से अपनी समस्या बताया । उन्होंने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुये मंत्री अशोक चौधरी से गुहार लगाय और नेतृत्व में मंत्री के पहल पर सुस्त लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों में हरकत हुई और आनन -फानन में मोहल्ले से हाई टेंशन तार को हटाने का काम शुरू कर दिया गया । मोहल्ले के राजीव कुमार , अनिल साव विश्वनाथ प्रसाद कुणाल कुमार अजय कुमार शाहिद मोहल्ले के अन्य लोगों ने बताया कि छठ के ऊपर से तार क्रॉस करने के कारण काफी दहशत में लोग जीते थे कई वर्षों से ऐसे हटाने के लिए विभाग से गुहार लगा थक चुके थे आखिरकार अध्यक्ष लट्टू यादव के पहल से इसमें सफलता मिली । अब लोगों को राहत मिलेगी ।

बिजली बिभाग के जेई सोहन कुमार रजक ने बताया की एक माह के अंदर तार को हटा दिया जाएगा युद्ध स्तर से काम चल रहा है ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News