52वें नेशनल मेंस हैंडबॉल चैम्पियनशिप में बिहार, दिल्ली, झारखंड व एमपी अंतिम चार में
h3>
ऐप पर पढ़ें
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बरौनी प्रखंड के केशावे स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में खेले जा रहे 52वें नेशनल मेंस सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप के चौथे दिन प्री-क्वार्टर फाइनल मैच संपन्न हो गया। इसमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड व मेजबान बिहार टीम ने अपने विपक्षी टीम को हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चार अप्रैल को प्रतियोगिता का अंतिम दिन है। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में आठ टीम शामिल हुए। मैच के अंतिम चार में जगह बनाने के लिए आठ टीम के खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का भरपूर प्रयास किया। खेल के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम ने अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब हुए। इनमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो टीम फाइनल में प्रवेश करेंगे। गुरुवार को कौन बनेंगे नेशनल चैम्पियन इसका इंतजार स्थानीय लोगों के अलावा देशभर से आये खिलाड़ियों व खेल से जुड़े अधिकारियों को रहेगा।
मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल मैंच में दिल्ली ने चंढीगढ़ को 13 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। दिल्ली की टीम ने 36 तो चंडीगढ़ की टीम ने 23 गोल किया। दूसरे मैच में मध्यप्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में पांच गोल से पराजित किया। मध्यप्रदेश की ओर से 36 तो हिमाचल प्रदेश की टीम की ओर से 31 गोल दागे गये। तीसरे मैच में एकतरफा मुकाबला में झारखंड ने गुजरात को 15 गोल से हराया। झारखंड की टीम ने 29 तो गुजरात के खिलाड़ियों ने 14 बार बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचाया। अंतिम मैच हरियाणा का मेजबान बिहार के बीच खेला गया। इसमें मेजबान बिहार के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को 14 गोल से हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़
आयोजन समिति के अध्यक्ष व एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ. धीरज शांडिल्य ने बताया कि गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर व्यवस्था देख दूसरे प्रदेश के खिलाड़ी से लेकर अतिथि कापुी गदगद हैं। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की मेडिकल समस्या से निबटने के लिए एलेक्सिया अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद व कार्यकारी अध्यक्ष हैंड वॉल फेडरेशन आफ इंडिया बिहार हैंड वॉल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार, प्रदेश महासचिव बीके शर्मा, संयुक्त सचिव पल्लव कुमार, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, मेस प्रमुख मनीष कुमार, मेस प्रभारी राजू कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, फंटूश कुमार, कुणाल कुमार, भुल्लू, कन्हैया कुमार, ब्रजेश कुमार, सत्यम कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बरौनी प्रखंड के केशावे स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में खेले जा रहे 52वें नेशनल मेंस सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप के चौथे दिन प्री-क्वार्टर फाइनल मैच संपन्न हो गया। इसमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड व मेजबान बिहार टीम ने अपने विपक्षी टीम को हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चार अप्रैल को प्रतियोगिता का अंतिम दिन है। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में आठ टीम शामिल हुए। मैच के अंतिम चार में जगह बनाने के लिए आठ टीम के खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का भरपूर प्रयास किया। खेल के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम ने अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब हुए। इनमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो टीम फाइनल में प्रवेश करेंगे। गुरुवार को कौन बनेंगे नेशनल चैम्पियन इसका इंतजार स्थानीय लोगों के अलावा देशभर से आये खिलाड़ियों व खेल से जुड़े अधिकारियों को रहेगा।
मीडिया प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल मैंच में दिल्ली ने चंढीगढ़ को 13 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। दिल्ली की टीम ने 36 तो चंडीगढ़ की टीम ने 23 गोल किया। दूसरे मैच में मध्यप्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में पांच गोल से पराजित किया। मध्यप्रदेश की ओर से 36 तो हिमाचल प्रदेश की टीम की ओर से 31 गोल दागे गये। तीसरे मैच में एकतरफा मुकाबला में झारखंड ने गुजरात को 15 गोल से हराया। झारखंड की टीम ने 29 तो गुजरात के खिलाड़ियों ने 14 बार बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचाया। अंतिम मैच हरियाणा का मेजबान बिहार के बीच खेला गया। इसमें मेजबान बिहार के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को 14 गोल से हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़
आयोजन समिति के अध्यक्ष व एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ. धीरज शांडिल्य ने बताया कि गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर व्यवस्था देख दूसरे प्रदेश के खिलाड़ी से लेकर अतिथि कापुी गदगद हैं। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की मेडिकल समस्या से निबटने के लिए एलेक्सिया अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद व कार्यकारी अध्यक्ष हैंड वॉल फेडरेशन आफ इंडिया बिहार हैंड वॉल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार, प्रदेश महासचिव बीके शर्मा, संयुक्त सचिव पल्लव कुमार, मीडिया प्रभारी सुमित कुमार, मेस प्रमुख मनीष कुमार, मेस प्रभारी राजू कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, फंटूश कुमार, कुणाल कुमार, भुल्लू, कन्हैया कुमार, ब्रजेश कुमार, सत्यम कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।