50 लाख ठगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार: एक ही मोबाइल सिम से ठग चुके 20 लाख; ऑनलाइन हथियार बेचने का झांसा देकर फंसाते थे आरोपी – Bharatpur News

0
50 लाख ठगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार:  एक ही मोबाइल सिम से ठग चुके 20 लाख; ऑनलाइन हथियार बेचने का झांसा देकर फंसाते थे आरोपी – Bharatpur News
Advertising
Advertising

50 लाख ठगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार: एक ही मोबाइल सिम से ठग चुके 20 लाख; ऑनलाइन हथियार बेचने का झांसा देकर फंसाते थे आरोपी – Bharatpur News

3 आरोपियों ने 4 मोबाइल से की 50 लाख की ठगी।

Advertising

डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस ने 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जब्त 4 मोबाइल में 50 लाख का ट्रांजैक्शन मिला है। आरोपी एक ही सिम से 20 लाख की ठगी कर चुके हैं। तीनों आरोपी ऑनलाइन हथियार बेचने के नाम पर ठगी कर रहे थे। पीड़ित लोग पुलिस के भ

.

Advertising

पहाड़ी थाना पुलिस की कार्रवाई

पहाड़ी थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कल देर शाम पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मूंगसका की पहाड़ की तलहटी में साइबर ठगी करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 2 आरोपी पहाड़ों से कूदकर भाग निकले। गिरफ्तार हुए आरोपियों की तलाश ली गई तो, उनके पास से 3 मोबाइल और 4 सिम बरामद की गई हैं। मोबाइलों को चेक करने पर ऑनलाइन हथियार बेचने का डेटा मिला है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पीसी रिमांड पर लिया गया है।

आरोपियों से जब्त किए 3 मोबाइलों के खिलाफ 1930 पर दो शिकायतें दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि जब कोई पीड़ित पुलिस से शिकायत करने की धमकी देता तो, वह पुलिस की कार्रवाई का भय दिखाकर उसे चुप करवा देते। इसलिए ऑनलाइन हथियार बेचने के झांसे देकर ठगी करने का तरीका आसान है। आरोपियों ने एक ही सिम से 20 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है और, चारों मोबाइल से 50 लाख की साइबर ठगी की गई है।

Advertising

गोपालगढ़ पुलिस ने 6 साइबर ठग पकड़े 2 नाबालिग निकले।

गोपालगढ़ थाना पुलिस की साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई

गोपालगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर राम अवतार ने बताया कि थाने से पुलिस की टीम साइबर ठगों पर कार्रवाई के लिए पापड़ा चौराहे पर पहुंची। मुखबिर की सूचना मिली कि गांव गढ़ी-भोजपुर के जंगल में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा तो, 6 लोग एक पेड़ के नीचे मोबाइल चलाते हुए नजर आये। उन्होंने जैसे ही पुलिस की टीम को देखा तो, वह मोबाइलों को जेब में रखकर भागने लगे। पुलिस की टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपियों से 7 मोबाइल और 4 फर्जी सिम जब्त की गई है। आरोपियों में 2 नाबालिग युवक भी शामिल हैं। सभी आरोपी सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग तरीके से ठगी कर रहे थे।

Advertising

सीकरी थाना पुलिस ने 5 साइबर ठग पकड़े।

सीकरी थाना पुलिस की कार्रवाई

थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि कल साइबर सेल की सूचना मिली की 1930 पर दर्ज शिकायत की लोकेशन वजीरखेड़ी जंगल के पास आ रही है। पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा तो, वहां एक बोलेरो गाड़ी थी। पास में नहर की पटरी पर 5 लोग मोबाइल चला रहे थे। पुलिस की टीम घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास 7 मोबाइल फर्जी सिम के साथ मिले। पुलिस ने मोबाइल और पास में खड़ी बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग तरीके से ठगी कर रहे थे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising