50 फीसदी महंगाई भत्ता समेत 21 मांगों को लेकर गृहरक्षकों ने दिया धरना

3
50 फीसदी महंगाई भत्ता समेत 21 मांगों को लेकर गृहरक्षकों ने दिया धरना

50 फीसदी महंगाई भत्ता समेत 21 मांगों को लेकर गृहरक्षकों ने दिया धरना

50 फीसदी महंगाई भत्ता समेत 21 मांगों को लेकर गृहरक्षकों ने दिया धरना 50 फीसदी महंगाई भत्ता समेत 21 मांगों को लेकर गृहरक्षकों ने दिया धरना 50 फीसदी महंगाई भत्ता समेत 21 मांगों को लेकर गृहरक्षकों ने…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफMon, 05 Aug 2024 09:50 PM

ऐप पर पढ़ें

50 फीसदी महंगाई भत्ता समेत 21 मांगों को लेकर गृहरक्षकों ने दिया धरना गृहरक्षकों ने लगाए सरकार विरोधी नारे, कहा-माह में पांच दिन मिलनी चाहिए सवेतन छुट्टी सेवानिवृत्ति लाभ डेढ़ लाख से पांच लाख करने की मांग बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने धरना के बाद डीएम को सौंपा ज्ञापन फोटो : सिपाही धरना : बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर सोमवार को 21 मांगों को लेकर धरना के दौरान नारेबाजी करते बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों व गृहरक्षकों ने सोमवार को शहर के अस्पताल चौक पर 21 मांगों को लेकर धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अन्य कर्मचारियों की तरह 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलनी चाहिए। इसके साथ सेवा निवृत लाभ डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 21 मांगों को लेकर संघ लंबे समय से संघर्ष कर रहा है। वे दिनरात लोगों की सुरक्षा में लगे रहते हैं। हर माह पांच दिनों की सवेतन छुट्टी मिलनी चाहिए। जिला सचिव सुरजन प्रसाद ड्यूटी के दौरान गृहरक्षक की मौत होने या पूरी तरह से अपाहिज होने पर उनके आश्रितों को आठवीं पास शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही अनुकंपा का लाभ दिया जाय। सभी गृह रक्षकों को पुलिस के समान सालों ड्यूटी करने के कारण उनके समान हर साल वर्दी भत्ता की व्यवस्था की जाय। वहीं पूर्व सेवा निवृत गृहरक्षकों को जीवन यापन भत्ता मिलनी चाहिए। कर्तव्य के दौरान दिव्यांग होने पर एक आश्रित को अनुकंपा पर नया नामांकन किया जाय। आपदा से निपटने के लिए गृह रक्षकों को प्रशिक्षण मिले। साथ ही जिलासमादेष्टा को जिला नोडल पदाधिकारी बनाया जाय। जिला में 1050 गृह रक्षक लगे हैं सुरक्षा में : उपाध्यक्ष प्रमोद रंजन ने बताया कि जिला में एक हजार 50 गृह रक्षक कार्यरत हैं। वे दिन रात गांवों की सुरक्षा में लगे रहते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के काम में वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल्याण कोष में फिलहाल 60 की जगह 70 रुपए की कटौती की जाय। इसमें से 10 रुपए कटौती की राशि को संघ के खाता में जमा किया जाय। यह सेवा बिहार पुलिस के संघ को मिल रही है। इसी तरह गृह रक्षक संघ के संचालन के लिए भी उसी तर्ज पर व्यवस्था होनी चाहिए। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना में सतेंद्र प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद, सुनील कुमार, शिवालक प्रसाद, राजेश कुमार, अनिल कुमार, अभय कुमार, जयराम प्रसाद, प्रमोद प्रसाद व अन्य शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

-->

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News