499 मैच के बाद सचिन तेंदुलकर के आगे कहां टिकते हैं विराट कोहली, आंकड़ों में देखिए

3
499 मैच के बाद सचिन तेंदुलकर के आगे कहां टिकते हैं विराट कोहली, आंकड़ों में देखिए


499 मैच के बाद सचिन तेंदुलकर के आगे कहां टिकते हैं विराट कोहली, आंकड़ों में देखिए

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने क्रिकेटिंग करियर में एक खास मुकाम हासिल करने से बस एक कदम दूर हैं। कोहली टीम इंडिया के लिए 500वें इंटरनेशनल मैच में मैदान पर उतरेंगे। विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच उनके करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। ऐसे में विराट कोहली की कोशिश होगी कि अपने 500वें इंटरनेशनल मैच को खास बनाए। हालांकि उससे पहले यह जानते हैं कि 500वें मैच से पहले कैसा रहा है उनका करियर और इतने ही मैचों में वह महान सचिन तेंदुलकर के आगे कहां ठहरते हैं।

विराट कोहली भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 110 टेस्ट मैच, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं। कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतकीय पारी खेली है और वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों की बराबरी करने से सिर्फ 25 शतक दूसरे हैं। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने कुल 46 शतक लगाए हैं जबकि टेस्ट में उनके नाम 28 शतक है। वहीं टी20 फॉर्मेट में भी किंग कोहली ने एक शतक जड़ा है।

इसके अलावा अगर रनों की बात की जाए तो कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 25461 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 48.89 की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का रन बनाने का औसत 57.32 का रहा है। वहीं टी20 में उन्होंने 52.74 की रन बनाए हैं।

इस तरह अगर विराट के 499 मैचों के कुल आंकड़े को देखें तो वह 558 पारियों में 53.48 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 79.11 का रहा है। वहीं उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 254 की रही है।

कैसा था सचिन के 499 मैचों का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिन्होंने 500 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले। हालांकि अगर विराट कोहली से तुलना की जाए तो सचिन अपने 499 मैचों में उनसे कुछ कम नहीं थे। सचिन 499 मैचों के 569 पारियों में 48.51 की औसत से 24839 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 68.71 का रहा था। जबकि उनकी सर्वोच्च पारी 248 रनों की रही थी।

वहीं उनके ओवरऑल करियर की बात करें तो सचिन भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैचों में मैदान पर उतरे। टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 53.79 की औसत से 15921 रन बनाए जबकि 44.83 की औसत से उन्होंने 18426 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 51 और वनडे में उनके नाम 49 शतक दर्ज है।

Virat Kohli 500th Match: विराट कोहली पर गर्व करिए… 500वें मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने यूं की तारीफ
navbharat times -WI vs IND: सीरीज में सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, वेस्टइंडीज के साथ 100वां टेस्ट, अजिंक्य रहाणे की इज्जत की लड़ाई
navbharat times -WI vs IND: आज एक और डेब्यू होगा! क्या ईशान की जगह रहेगी बरकरार, कैसी होगी दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन?



Source link