404 – Page not found – Dainik Bhaskar

9
404 – Page not found – Dainik Bhaskar
Advertising
Advertising

404 – Page not found – NEWS 4 SOCIAL


हरियाणा के फरीदाबाद में लग रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में यूपी के संभल से आए शिल्पकार मोहम्मद शोएब अफ्रीकी भैंस की हड्‌डीयों और सींग से तैयार प्रोडेक्ट लेकर आए है। उनका परिवार कई दशक से इस शिल्प से जुड़ा हुआ है। वो इन प्रोडेक्ट को जर्मनी,अमेरिका, इटली, फ्रांस, आस्ट्रेलिया सहित यूरोप के बहुत सारे देशों में बनाकर भेजते है। दादा ने पहला प्रोडक्ट बालों की कंघी बनाया
शिल्पकार मोहम्मद शोएब ने बताया कि ये उनका पुश्तैनी काम है जिसको वो आगे बढ़ा रहे है। इस काम को उनके दादा ने दादी के लिए बाल संवारने की कंघी बनाकर शुरू किया था। धीरे -धीरे इससे दूसरे कई प्रकार के प्रोडेक्ट तैयार करते चले गए। मोहम्मद शोएब बीकाम है शुरू में उनको इसमें कोई रुचि नहीं थी, लेकिन बाद में उनको भी ये काम काफी पसंद आने लगा। आज उनके पास एक दर्जन लोगों की टीम काम करती है। अफ्रीका से आता है हार्न- बॉर्न
भारत सरकार के द्वारा अफ्रीका से अफ्रीकी भैंस का सींग और उसकी हड्डियों को मंगाया जाता है। जिसके बाद ये शिल्पकार उसको खरीदते है। हड्डी खरीदने के बाद उसको कई दिन के प्रोसेस में गर्म करके उससे मांस को बिल्कुल साफ कर लिया जाता है। साफ होने के बाद उसको कई प्रकार के केमिकल से साफ किया जाता है। ताकि उसमें किसी प्रकार की कोई बदबू ना रहे। इस सबके होने में एक सप्ताह का समय लग जाता है। प्रोसेस पूरा होने के बाद मशीन से विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट तैयार कर लिए जाते है। ज्वैलरी से लेकर घर सजावट तक के बनाते है प्रोडेक्ट
सींग और हड्‌डी को साफ करने के प्रोसेस के बाद उनके द्वारा घर सजावट के लिए सींग से बियर मग, ड्रिंक शॉट, ग्लास, कटोरा तैयार किये जाते है। भैंस की हड्‌डीयों से महिलाओं की ज्वैलरी जैसे ब्रेसलेट, अंगूठी, गले का हार, कानों के झुमके, बालों की कंघी, हाथ के कड़े, जैसे प्रोडेक्ट तैयार किए जाते है। इसके अलावा हड्डियों के घर में सजावट के लिए झुलर, लैंप, अलग अलग प्रकार की डिजाइन वाली कलाकृतियां तैयार की जाती है। भैंस की हड्डियों से तैयार ज्वेलरी महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आती है। विदेशों में भेजते है प्रोडेक्ट ,सालाना 40 लाख तक कमाई
शिल्पकार मोहम्मद शोएब ने बताया कि वो इन प्रोडेक्ट को जर्मनी,अमेरिका, इटली, फ्रांस, आस्ट्रेलिया सहित यूरोप के बहुत सारे देशों में बनाकर भेजते है। कई दशक से वो इस काम को करते आ रहे है। साल में उनको 40 लाख के करीब की कमाई भी हो जाती है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising