4 साल के मासूम की हत्या की इनसाइड स्टोरी: बेटे की हत्या के बाद बॉयफ्रेंड के साथ भागने की फिराक में थी मनीषा, पकड़ी गई – Narval News h3>
Advertising
लवकुश कुमार आर्य|नरवल (कानपुर)3 मिनट पहले
Advertising
- कॉपी लिंक
कानपुर में बॉयफ्रेंड के लिए मां ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पकड़ी गई मनीषा ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसका अफेयर ढाई साल पहले शुरू हुआ। अब वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागने वाली थी। लेकिन इंस्टाग्राम पोस्ट और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस दोनों तक पहुंच गई।
Advertising
इस घटना को समझने के लिए दैनिक NEWS4SOCIALटीम कानपुर से प्रतापपुर गांव पहुंची। गांव के लोगों से बातचीत करके समझ आया कि लोगों में मासूम की मौत के बाद गुस्सा भी है और दुख भी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
Advertising
इस कहानी की शुरुआत 21 फरवरी, 2019 को हुई। जब नरवल के प्रतापपुर गांव के सुशील की शादी फतेहपुर की मनीषा यादव के साथ हुई। एक साल बाद मनीषा की एक बेटी अंजू हुई। उसके एक साल बाद बेटा अनिरुद्ध और फिर छोटा बेटा अनुराग हुए, परिवार में सब हंसी खुशी से चल रहा था। जब तक कि मनीषा का लव अफेयर गांव के ही लड़के विकास से नहीं हुआ।
मनीषा और विकास की लव स्टोरी…
Advertising
घर के सामने की दुकान पर विकास से मुलाकात, फिर नजदीकियां बढ़ी शादी के बाद सुशील ने मनीषा को एक एंड्रॉयड फोन दिया था, घर के सामने एक परचून की दुकान है, गांव का लड़का विकास दुकान पर समान खरीदने आता-जाता था, विकास का घर सुशील के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर है।
इसी दुकान पर मनीषा और विकास में बातचीत शुरू हुई। दोनों की दोस्ती हो गई, विकास दुकान में बैठा रहता था, मनीषा अपने घर के छत के छज्जा में खड़ी हो जाती थी, दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहते थे और इशारों-इशारों में दोनों बात कर लिया करते थे।
Advertising
जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। मनीषा और विकास एक दूसरे से छिप-छिपकर मिलने लगे। विकास अपनी प्रेमिका मनीषा को देखने के बहाने रोज सुबह-शाम दुकान जाता था, मनीषा सुबह जल्दी घर का काम करके ऊपर वाले में छज्जे में बैठकर अपने प्रेमी विकास का घंटों इंतजार किया करती थी।
जिस दिन विकास दुकान नहीं आता था, तो वह उदास रहा करती थी। विकास और मनीषा का लव अफेयर पिछले ढाई सालों से चल रहा था, लेकिन कभी किसी ने शक नहीं किया। हालांकि ग्रामीणों में दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा होती रहती थी।
मनीषा के घर में जब कोई नहीं होता था तो विकास उसके घर में मिलने जाता था। और घंटों मनीषा के साथ बैठ कर बात किया करता था। इश्क का परवान दोनों में इस तरह चढ़ा की वह रिश्ते बंधन सभी को भूल कर पिछले माह 16 अप्रैल को विकास प्रेमिका मनीषा को लेकर भाग गया। और एक सप्ताह तक दोनों लोग एक साथ बिहार में रुके। दोनों ने खूब मस्ती की।
मनीषा के मोबाइल में उसके अपने बच्चे अनिरुद्ध के साथ तस्वीर मिली।
इंस्टाग्राम की आईडी से मिले थे विकास और मनीषा
घर छोड़कर भागी थी मनीषा बताया जाता है कि मनीषा विकास के साथ भाग गई थी। इसके बाद विकास ने मोबाइल में नई इंस्टाग्राम आईडी बनाई और मनीषा के साथ गले मे हाथ डाल कर फोटो शेयर की। पीड़ित के परिवारजनों ने देखा तो सुशील को जानकारी दी, जिसके बाद उसने पुलिस को इस बारे में अवगत कराया, पुलिस ने लोकेशन की मदद से 22 अप्रैल को दोनों को पकड़ लिया और थाने ले आई, इस दौरान मनीषा अपने प्रेमी विकास के साथ रहने की इच्छा जताई, हालांकि किसी तरह समझौता हुआ और मनीषा अपने पति सुशील के साथ रहने के लिए राजी हो गई।
बताते चले कि विकास यादव के परिवार में पिता सतवंत यादव, मां रानी, बड़ा भाई विशाल है। विकास की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जाती है। विकास बिहार राज्य में एक प्राइवेट नौकरी करता है। उसके पिता खेती किसानी करते है।
मनीषा के पति सुशील ने कहा- मुझे लगा नहीं था कि वो बच्चे को ही मार देगी।
कातिल मां ने 4 साल के मासूम की हत्या की…
पति सुशील ने बताया कि रविवार की शाम करीब 4 बजे वह अपनी पत्नी मनीषा और चार साल के बेटे अनिरुद्ध के साथ खेत गया हुआ था, खेतों में काम करके सुशील ने अपनी पत्नी मनीषा और बेटे अनिरुद्ध को शाम करीब 6 बजे घर भेज दिया था।
पीड़ित रात को जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी मनीषा बोली कि कोल्ड ड्रिंक पीने का मन है, लेकर आओ। तो वह बोला कि वह दूध लेकर आया हा और अनिरुद्ध कहां है उसे पिलाना है तो मनीषा बोली कि अनिरुद्ध बाबा के साथ छत में सो रहा है, सुशील जब छत पहुंच कर अनिरुद्ध जगाने की कोशिश की, तो बच्चे में कोई हरकत नहीं होने पर वह उसे हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पति ने घर आकर पत्नी से पूछा तो महिला ने अपने बेटे की हत्या करने की बात कबूली। मंगलवार को जब पति सुशील द्वारा घर का कमरा खोला गया तो देखा कि महिला का बैग कपड़ों से भरा हुआ तैयार जिस जगह पर बच्चे की हत्या की गई उसी बेड के नीचे रखा हुआ था। घर के अंदर मनीषा का तैयार अवस्था में बैग मिलने से परिजन अंदेशा लगा रहे हैं कि हत्या करने के बाद महिला द्वारा अपने पति से कोल्ड ड्रिंक मंगाई जा रही थी वह घटना करने के बाद विकास के साथ फरार होने की योजना बना रही थी।
हत्या के बाद प्रेमी के साथ मनीषा भगाने की फिराक में थी…
पीड़ित पिता ने दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत के दौरान बताया कि घर के इकलौते चिराग की हत्या करने के पहले भी घर में दो बच्चों की संदिग्ध मौत हुई थी, उस समय हम लोग समझ नहीं पाए थे, डेढ़ वर्षीय बेटी अंजू यादव और छह वर्ष का बेटा अनुराग की मौत हुई थी उस समय भी महिला घर पर अकेली ही थी, अब सब कुछ सामने आने के बाद यकीन हो गया है कि उन बच्चों की भी हत्या उसी ने की है इस संदर्भ में भी पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे।
घटना के बाद परिवार के लोगों और ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। अनिरुद्ध की चचेरी दादी ने बताया कि अनिरुद्ध बहुत ही अच्छा लड़का था, वे घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अनिरुद अपनी मां से बहुत प्यार करता था, वह दिन भर मम्मी-मम्मी चिल्लाता रहता था, रविवार को खेत से शाम को वापस आई और उसकी हत्या कर दी है, घर में कोई नहीं था, उसको मार कर अपने ससुर के पास लेटा आई थी, किसी को शक न हो इसके बाद वह नीचे किचन में आकर खाना बनाने लगी थी।
वह बताती हैं कि अनिरुद्ध के गले में निशान था जिससे उन्हें शक हुआ, उन्होंने सबसे पहले अनिरुद्ध के पास उसके पिता गए थे, पिता जब बेटे को लेकर नीचे आए तब अन्य परिवारजनों को घटना की जानकारी हुई सभी लोग बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी पूर्वी ने मौके का किया था निरीक्षण…
घटना की सूचना पाकर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के दिशानिर्देश दिए। पीड़ित सुशील की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार साल के मासूम की हत्या के आरोप में मनीषा और उसके प्रेमी विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
सोमवार को पुलिस ने मनीषा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां कोर्ट के आदेश पर मनीषा यादव को जेल भेज दिया गया। वहीं फरार प्रेमी विकास को पुलिस ने मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
गला घुटने से हुई मासूम की मौत…
सोमवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसमें डॉक्टरों ने बच्चे की गला घुटने से मौत की पुष्टि की है, हालांकि अभी बच्चें के शरीर मे चोट के निशान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, डॉक्टरों द्वारा जांच की जा रही है।
खबरें और भी हैं…
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Advertising
लवकुश कुमार आर्य|नरवल (कानपुर)3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर में बॉयफ्रेंड के लिए मां ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पकड़ी गई मनीषा ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसका अफेयर ढाई साल पहले शुरू हुआ। अब वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागने वाली थी। लेकिन इंस्टाग्राम पोस्ट और मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस दोनों तक पहुंच गई।
इस घटना को समझने के लिए दैनिक NEWS4SOCIALटीम कानपुर से प्रतापपुर गांव पहुंची। गांव के लोगों से बातचीत करके समझ आया कि लोगों में मासूम की मौत के बाद गुस्सा भी है और दुख भी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
इस कहानी की शुरुआत 21 फरवरी, 2019 को हुई। जब नरवल के प्रतापपुर गांव के सुशील की शादी फतेहपुर की मनीषा यादव के साथ हुई। एक साल बाद मनीषा की एक बेटी अंजू हुई। उसके एक साल बाद बेटा अनिरुद्ध और फिर छोटा बेटा अनुराग हुए, परिवार में सब हंसी खुशी से चल रहा था। जब तक कि मनीषा का लव अफेयर गांव के ही लड़के विकास से नहीं हुआ।
मनीषा और विकास की लव स्टोरी…
घर के सामने की दुकान पर विकास से मुलाकात, फिर नजदीकियां बढ़ी शादी के बाद सुशील ने मनीषा को एक एंड्रॉयड फोन दिया था, घर के सामने एक परचून की दुकान है, गांव का लड़का विकास दुकान पर समान खरीदने आता-जाता था, विकास का घर सुशील के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर है।
इसी दुकान पर मनीषा और विकास में बातचीत शुरू हुई। दोनों की दोस्ती हो गई, विकास दुकान में बैठा रहता था, मनीषा अपने घर के छत के छज्जा में खड़ी हो जाती थी, दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहते थे और इशारों-इशारों में दोनों बात कर लिया करते थे।
जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। मनीषा और विकास एक दूसरे से छिप-छिपकर मिलने लगे। विकास अपनी प्रेमिका मनीषा को देखने के बहाने रोज सुबह-शाम दुकान जाता था, मनीषा सुबह जल्दी घर का काम करके ऊपर वाले में छज्जे में बैठकर अपने प्रेमी विकास का घंटों इंतजार किया करती थी।
जिस दिन विकास दुकान नहीं आता था, तो वह उदास रहा करती थी। विकास और मनीषा का लव अफेयर पिछले ढाई सालों से चल रहा था, लेकिन कभी किसी ने शक नहीं किया। हालांकि ग्रामीणों में दोनों के प्रेम प्रसंग की चर्चा होती रहती थी।
मनीषा के घर में जब कोई नहीं होता था तो विकास उसके घर में मिलने जाता था। और घंटों मनीषा के साथ बैठ कर बात किया करता था। इश्क का परवान दोनों में इस तरह चढ़ा की वह रिश्ते बंधन सभी को भूल कर पिछले माह 16 अप्रैल को विकास प्रेमिका मनीषा को लेकर भाग गया। और एक सप्ताह तक दोनों लोग एक साथ बिहार में रुके। दोनों ने खूब मस्ती की।
मनीषा के मोबाइल में उसके अपने बच्चे अनिरुद्ध के साथ तस्वीर मिली।
इंस्टाग्राम की आईडी से मिले थे विकास और मनीषा
घर छोड़कर भागी थी मनीषा बताया जाता है कि मनीषा विकास के साथ भाग गई थी। इसके बाद विकास ने मोबाइल में नई इंस्टाग्राम आईडी बनाई और मनीषा के साथ गले मे हाथ डाल कर फोटो शेयर की। पीड़ित के परिवारजनों ने देखा तो सुशील को जानकारी दी, जिसके बाद उसने पुलिस को इस बारे में अवगत कराया, पुलिस ने लोकेशन की मदद से 22 अप्रैल को दोनों को पकड़ लिया और थाने ले आई, इस दौरान मनीषा अपने प्रेमी विकास के साथ रहने की इच्छा जताई, हालांकि किसी तरह समझौता हुआ और मनीषा अपने पति सुशील के साथ रहने के लिए राजी हो गई।
बताते चले कि विकास यादव के परिवार में पिता सतवंत यादव, मां रानी, बड़ा भाई विशाल है। विकास की उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जाती है। विकास बिहार राज्य में एक प्राइवेट नौकरी करता है। उसके पिता खेती किसानी करते है।
मनीषा के पति सुशील ने कहा- मुझे लगा नहीं था कि वो बच्चे को ही मार देगी।
कातिल मां ने 4 साल के मासूम की हत्या की…
पति सुशील ने बताया कि रविवार की शाम करीब 4 बजे वह अपनी पत्नी मनीषा और चार साल के बेटे अनिरुद्ध के साथ खेत गया हुआ था, खेतों में काम करके सुशील ने अपनी पत्नी मनीषा और बेटे अनिरुद्ध को शाम करीब 6 बजे घर भेज दिया था।
पीड़ित रात को जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी मनीषा बोली कि कोल्ड ड्रिंक पीने का मन है, लेकर आओ। तो वह बोला कि वह दूध लेकर आया हा और अनिरुद्ध कहां है उसे पिलाना है तो मनीषा बोली कि अनिरुद्ध बाबा के साथ छत में सो रहा है, सुशील जब छत पहुंच कर अनिरुद्ध जगाने की कोशिश की, तो बच्चे में कोई हरकत नहीं होने पर वह उसे हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पति ने घर आकर पत्नी से पूछा तो महिला ने अपने बेटे की हत्या करने की बात कबूली। मंगलवार को जब पति सुशील द्वारा घर का कमरा खोला गया तो देखा कि महिला का बैग कपड़ों से भरा हुआ तैयार जिस जगह पर बच्चे की हत्या की गई उसी बेड के नीचे रखा हुआ था। घर के अंदर मनीषा का तैयार अवस्था में बैग मिलने से परिजन अंदेशा लगा रहे हैं कि हत्या करने के बाद महिला द्वारा अपने पति से कोल्ड ड्रिंक मंगाई जा रही थी वह घटना करने के बाद विकास के साथ फरार होने की योजना बना रही थी।
हत्या के बाद प्रेमी के साथ मनीषा भगाने की फिराक में थी…
पीड़ित पिता ने दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत के दौरान बताया कि घर के इकलौते चिराग की हत्या करने के पहले भी घर में दो बच्चों की संदिग्ध मौत हुई थी, उस समय हम लोग समझ नहीं पाए थे, डेढ़ वर्षीय बेटी अंजू यादव और छह वर्ष का बेटा अनुराग की मौत हुई थी उस समय भी महिला घर पर अकेली ही थी, अब सब कुछ सामने आने के बाद यकीन हो गया है कि उन बच्चों की भी हत्या उसी ने की है इस संदर्भ में भी पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे।
घटना के बाद परिवार के लोगों और ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। अनिरुद्ध की चचेरी दादी ने बताया कि अनिरुद्ध बहुत ही अच्छा लड़का था, वे घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अनिरुद अपनी मां से बहुत प्यार करता था, वह दिन भर मम्मी-मम्मी चिल्लाता रहता था, रविवार को खेत से शाम को वापस आई और उसकी हत्या कर दी है, घर में कोई नहीं था, उसको मार कर अपने ससुर के पास लेटा आई थी, किसी को शक न हो इसके बाद वह नीचे किचन में आकर खाना बनाने लगी थी।
वह बताती हैं कि अनिरुद्ध के गले में निशान था जिससे उन्हें शक हुआ, उन्होंने सबसे पहले अनिरुद्ध के पास उसके पिता गए थे, पिता जब बेटे को लेकर नीचे आए तब अन्य परिवारजनों को घटना की जानकारी हुई सभी लोग बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी पूर्वी ने मौके का किया था निरीक्षण…
घटना की सूचना पाकर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के दिशानिर्देश दिए। पीड़ित सुशील की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार साल के मासूम की हत्या के आरोप में मनीषा और उसके प्रेमी विकास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
सोमवार को पुलिस ने मनीषा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां कोर्ट के आदेश पर मनीषा यादव को जेल भेज दिया गया। वहीं फरार प्रेमी विकास को पुलिस ने मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
गला घुटने से हुई मासूम की मौत…
सोमवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसमें डॉक्टरों ने बच्चे की गला घुटने से मौत की पुष्टि की है, हालांकि अभी बच्चें के शरीर मे चोट के निशान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, डॉक्टरों द्वारा जांच की जा रही है।