3400 माध्यमिक शिक्षकों का वेतन रुका: शिक्षकों ने 11 फरवरी को प्रदर्शन का ऐलान किया – Lucknow News

6
3400 माध्यमिक शिक्षकों का वेतन रुका:  शिक्षकों ने 11 फरवरी को प्रदर्शन का ऐलान किया – Lucknow News
Advertising
Advertising

3400 माध्यमिक शिक्षकों का वेतन रुका: शिक्षकों ने 11 फरवरी को प्रदर्शन का ऐलान किया – Lucknow News

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 3400 शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का जनवरी माह का वेतन भुगतान रोके जाने पर आक्रोश बढ़ गया है। इसके विरोध में 11 फरवरी को शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय क्वींस इंटर कॉलेज

Advertising

.

वेतन रोकने का कारण

Advertising

जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चंद्र और प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि वर्तमान में छात्रों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (APAR) बनाने का कार्य चल रहा है। तकनीकी कारणों से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही, जिसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने शिक्षकों का वेतन रोक दिया। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।

समस्या समाधान का आश्वासन अधूरा

30 जनवरी 2025 को शिक्षकों और जिला विद्यालय निरीक्षक के बीच हुई वार्ता में वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया था। लेकिन बिना कार्यवाही किए निरीक्षक ड्यूटी पर रहते हुए एक सप्ताह के लिए बाहर चले गए जिससे वेतन भुगतान नहीं हो सका।

Advertising

यू-डायस और आधार कार्ड समस्या

शिक्षक नेताओं ने बताया कि यू-डायस फॉर्म (S.O.-02 और S.O.-03) कई विद्यालयों ने जमा कर दिए हैं। लेकिन निरीक्षक स्तर पर कार्य पूरा न होने के कारण छात्रों की APAR फीडिंग नहीं हो पा रही। साथ ही छात्रों की जन्मतिथि और आधार कार्ड में भिन्नता के कारण यह प्रक्रिया समय ले रही है, जिससे सभी छात्रों का APAR एक सप्ताह में बनाना मुश्किल है।

प्रदर्शन की चेतावनी

Advertising

यदि 10 फरवरी 2025 तक वेतन भुगतान नहीं हुआ तो 11 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शाम 3 बजे शिक्षक और कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।

उपस्थित प्रमुख शिक्षक नेता

बैठक में डॉ. आरपी मिश्र, डॉ. आरके त्रिवेदी, डॉ. मीता श्रीवास्तव, डॉ. एसके मणि शुक्ला, महेश चंद्र, आरपी. सिंह, अनुराग मिश्र, मंजू चौधरी, सुमन लता, डॉ. पीके पंत, विश्वजीत सिंह, आलोक पाठक, चंद्र प्रकाश शुक्ल, इनायत उल्लाह खां, डी.पी. श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह, विनीता श्रीवास्तव, डॉ. अनिल तिवारी, रश्मि सक्सेना, शैलजा गुप्ता, सुमित अजय दास, मुनीर अहमद, डॉ. बाल कृष्ण त्रिपाठी, सैयद इसहाक हुसैन जैदी, एस.के. पांडेय, वसीम महमूद, रजनीश शुक्ल, उपेंद्र नाथ मिश्र, दिनेश पांडेय समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising