300 रुपए की खरीद कर लाखों के गहने ले उड़े चोर, अट्टा मार्केट में ऐसे लगाया सर्राफा कारोबारी को चूना | theft stole jewelry worth 20 lacs from jewellery shop in Noida | Patrika News

162
300 रुपए की खरीद कर लाखों के गहने ले उड़े चोर, अट्टा मार्केट में ऐसे लगाया सर्राफा कारोबारी को चूना | theft stole jewelry worth 20 lacs from jewellery shop in Noida | Patrika News

300 रुपए की खरीद कर लाखों के गहने ले उड़े चोर, अट्टा मार्केट में ऐसे लगाया सर्राफा कारोबारी को चूना | theft stole jewelry worth 20 lacs from jewellery shop in Noida | Patrika News

बदमाशों ने बिछवे खरीदने की बात कही जानकारी के अनुसार दुकान मालिक सुदीप भास्कर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली के न्यू अशोक नगर का रहने वाला है। उसकी नोएडा सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट में कामाख्या ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। शिकायत के मुताबिक, वह मंगलवार शाम को बेटी हिना के साथ दुकान पर बैठा था। तभी दुकान पर दो युवक ग्राहक बनकर आए और उन्होंने दुकान मालिक से बिछवे खरीदने की बात कही। इसके बाद दुकान मालिक के द्वारा बिछवे दिखाए गए तो दोनों युवकों ने 300 रुपये में बिछवे खरीद लिये। फिर उन्होंने कहा कि उन्हें लेडीज पेनडेट भी खरीदने हैं। दुकान मालिक ने जब उन्हें पेनडेट दिखाए तो उन्होंने नापसंद कर दिया और दिखाने के लिए कहा। फिर दूसरे युवक ने कहा कि उसे खुद के लिए अंगूठी खरीदनी है। जब हिना ने उन्हें कई पेनडेट व अंगूठी दिखाई तो उन्हें वह भी पसंद नहीं आई। हिना दूसरी दुकान से अन्य पेनडेट लेने चली गई।

यह भी पढ़ें

यूपी में वायु प्रदूषण फैलाने वालों की अब खैर नहीं, लागू हुआ नया नियम

चकमा देकर भाग निकले दोनों आरोपी शिकायत में बताया गया कि दोनों युवकों ने दुकान मालिक सुदीप को अपनी बातों में उलझाया और दूसरे ने काउंटर से आभूषण चोरी कर लिये। दरअसल, जब हिना दूसरी दुकान से पेनडेट लेने चली गई तो सुदीप ने पूर्व में दिखाया पेनडेट व अंगूठी का डिब्बा काउंटर के अंदर रख दिया। वह साइड में ही अलमारी से अन्य आभूषण निकालने चले गए। दूसरे ने काउंटर से सोने की अंगूठी व पेनडेट का डिब्बा चोरी कर जेब में रख लिया और एक बदमाश दुकान से बाहर चला गया। जब सुदीप काउंटर पर पहुंचा तो उसकी नजर काउंटर पर पड़ी तो उसके अंदर से आभूषण चोरी थे। उसने फौरन चोर चोर चिल्लाकर आरोपियों का पीछा किया लेकिन चकमा देने के लिए पीछे दौड़ रहा आरोपी भी अपने साथी के पीछे चोर चोर चिल्लाते हुए भाग निकला।

यह भी पढ़ें

पुलिस कमिश्नर व डीएम ने धर्म गुरुओं संग की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की ये अपील

सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच जारी पीड़ित के मुताबिक दोनों बदमाश जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया, तब भी हजारों लोग बाजार में मौजूद थे। इसके बावजूद बदमाश आसानी से वारदात कर फरार हो गए, जबकि 150 मीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी भी है और बाजार में पुलिस भी मौजूद रहती है। उधर एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि दुकान से मिली सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा सेक्टर 18 मार्केट में भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। फुटेज में दोनों के चेहरे स्पष्ट नजर आने से उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News