30 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे, रिटायरमेंट से पहले अचानक मिली खुशी | Why it is difficult to get promotion in government jobs | Patrika News

150
30 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे, रिटायरमेंट से पहले अचानक मिली खुशी | Why it is difficult to get promotion in government jobs | Patrika News


30 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे, रिटायरमेंट से पहले अचानक मिली खुशी | Why it is difficult to get promotion in government jobs | Patrika News

यह भी पढ़ेंः चार लाख सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, प्रमोशन को लेकर आई बड़ी खबर

स्वास्थ्य विभाग राजपत्रित सेवा भर्ती नियम 2007 मप्र असाधारण राजपत्र 18 अप्रेल 2022 जारी कर संशोधन अनुसार द्वितीय श्रेणी चिकित्सा अधिकारियों को विशेषज्ञ प्रथम श्रेणी के पद पर चयन संबंधी प्रावधान किए गए थे। जिसके तहत द्वितीय श्रेणी चिकित्सा अधिकारियों को विशेषज्ञ प्रथम श्रेणी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

ऐसे चिकित्सक जिनका नाम चिकित्सका अधिकारी द्वितीय श्रेणी 1 अप्रेल 2021 को प्रकाशित अंतिम वरिष्ठता सूची में दर्ज और मप्र लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सेवा भर्ती नियम 2007 द्वारा जारी संशोधन अनुसार चयन के लिए पात्रता रखने वाले चिकित्सकों को पदोन्नत किया गया है।

आधा दर्जन से ज्यादा चिकित्सक पदोन्नत

जिलेभर में एक दर्जन से ज्यादा चिकित्सकों को प्रमोशन का लाभ मिला है। वहीं जिला अस्पताल में कार्यरत आधा दर्जन से ज्यादा द्वितीय श्रेणी चिकित्सकों पदोन्नत हुए हैं। जिला अस्पताल नेत्र रोग विभाग में पदस्थ डॉ प्रेमचंद नोतवानी 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उन्हें सेवानिवृत्ति से महज 25 दिन पहले पदोन्नति का लाभ मिला। उन्हेँ तीस साल से भी अधिक समय से प्रमोशन का इंतजार था। डॉ. अरुण त्रिवेदी, डॉ. पीडी अग्रवाल आने वाले वर्ष में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

ये चिकित्सक हुए पदोन्नत

जिला अस्पताल के डॉ प्रेमचंद्र नोतवानी नेत्र रोग,डॉ अरुण त्रिवेदी नेत्र रोग, डॉ सुधीर सिंह सर्जिकल, डॉ अमर सिंह ईएनटी,डॉ प्रवीण श्रीवास्तव हड्डी रोग, डॉ पीडी अग्रवाल हड्डी रोग, डॉ सुनील पाण्डेय गायनी, डॉ सुधांशु गर्ग शिशु रोग, डॉ देवेंद्र पटेल पैथोलॉजी, द्वितीय श्रेणी चिकित्सक से विशेषज्ञ चिकित्सक प्रथम श्रेणी के रुप में पदोन्नत हुए। इस प्रकार डॉ भीमगोपाल भदौरिया अमरपाटन, डॉ प्रदीप निगम शिशु रोग मैहर भी प्रथम श्रेणी चिकित्सक के रुप में पदोन्नत हुए।





Source link