Advertising

3 सड़क हादसों में 5 की मौत: दो बाइक की भिड़ंत में 3 की मौत, वैन की टक्कर से बाइक सवार की जान गई – Lakhimpur-Kheri News

0
3 सड़क हादसों में 5 की मौत:  दो बाइक की भिड़ंत में 3 की मौत, वैन की टक्कर से बाइक सवार की जान गई – Lakhimpur-Kheri News

Advertising

3 सड़क हादसों में 5 की मौत: दो बाइक की भिड़ंत में 3 की मौत, वैन की टक्कर से बाइक सवार की जान गई – Lakhimpur-Kheri News

Advertising

गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी20 मिनट पहले

Advertising
  • कॉपी लिंक

हादसे के बाद गमगीन परिजन।

लखीमपुर खीरी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की जान चली गई। पहला हादसा नीमगांव थाना क्षेत्र में हुआ। लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर सरायन नदी पुल के पास ईको वैन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार 50 वर्षीय अशोक गिरी की मौके पर मौत हो गई।

Advertising

Advertising

उनके भाई दिनेश गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दिनेश को पहले बेहजम सीएचसी ले जाया गया। बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दिनेश की बेटी रमा देवी की शादी ढखेरवा के पास दरेरी गांव में तय थी। शुक्रवार को तिलक का कार्यक्रम था।

दूसरा हादसा मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के पकरिया मार्ग पर हुआ। गुरुवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक बाइक पर दो युवक थे, दूसरी पर एक। टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले मोहम्मदी सीएचसी ले जाया गया। फिर शाहजहांपुर रेफर किया गया।

Advertising

पहले हादसे के बाद की तस्वीरें देखिए…

हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।

Advertising

हादसे में मरने वाले एक युवक की हाल ही में शादी हुई थी।

हादसे में युवक की मौत हो गई।

हादसे में हाईस्कूल और इंटर के छात्रों की भी मौत हो गई।

हादसे में हाईस्कूल और इंटर के छात्रों की भी मौत हो गई।

एक नवविवाहित था हरिहरापुर के मुकेश (18) और विमल की मौत शाहजहांपुर में इलाज के दौरान हुई। पकरिया निवासी सुरजीत (25) को लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतकों में एक नवविवाहित युवक, हाईस्कूल का टॉपर और एक इंटरमीडिएट का छात्र शामिल है।

बाइक की टक्कर से गई जान नेशनल हाईवे 730 पर थाना मैलानी की संसारपुर चौकी के अंतर्गत भदौरिया ढाबे के पास शुक्रवार की सुबह एक बाइक सवार ने सड़क पर पैदल टहल रहे एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पंचनामा भराकर शव को जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया है।

मानसिक मंदित की मौत ग्राम पंचायत रामपुर डाटपुर के मजरा डाटपुर निवासी छेदालाल का 40 वर्षीय पुत्र जागेश कुमार बीते कई सालों से मानसिक मंदित था। वह संसारपुर कस्बे सहित क्षेत्र में दिन रात घूमा करता था। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे संसारपुर पुलिस को सूचना मिली कि भदौरिया ढाबे के पास एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising