3 बार बिहार आई यूट्यूबर ज्योति,पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप: अजगैबीनाथ मंदिर, सोनपुर और श्रावणी मेले पर बना चुकी है ब्लॉग; बढ़ाई गई सुरक्षा – Bhagalpur News h3>
Advertising
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का बिहार कनेक्शन सामने आया है। ज्योति अब तक तीन बार बिहार आ चुकी है।
.
ज्योति दो बार सुल्तानगंज आ चुकी है, जबकि एक बार बिहार के सोनपुर मेले में आई थी। तीनों बार उसने ब्लॉग बनाए थे और उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था।
ज्योति के बाबा अजगैबीनाथ मंदिर आने की जानकारी के बीच मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दरअसल, एक से डेढ़ महीने बाद श्रावणी मेला शुरू होने वाला है। इसे लेकर अजगैबीनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है।
इसी बीच ये जानकारी आई है कि जासूसी की आरोपी ज्योति अजगैबीनाथ आई थी।
इस जानकारी के बाद पुलिस बारीकी से मंदिर समेत यहां के गंगा घाटों और आसपास के इलाकों में चौकसी बरत रही है।
DSP (लॉ एंड ऑर्डर) चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की है।
पूरे मंदिर परिसर में डॉग स्क्वॉड से गहन जांच कराई गई है।
अब जानिए, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कब-कब बिहार आई, कहां-कहां गई?
ज्योति मल्होत्रा के सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियोज के मुताबिक, ज्योति अब तक तीन बार बिहार आ चुकी है। साल 2023 और 2024 में वो भागलपुर के सुलतानगंज स्थित बाबा अजगैबीनाथ मंदिर आई थी।
यहां से वो झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर भी गई थी। इस दौरान उसने आसपास के इलाकों, रास्तों में तमाम लोगों से बातचीत करती दिखी।
साल 2024 में ज्योति विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला भी घूमने आई थी। सोनपुर मेले का वीडियो बनाकर उसने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।
इस ब्लॉग में ज्योति थियेटर से लेकर खाने-पीने और ठहरने तक की जानकारी दे रही है। वो ब्लॉग में बता रही है कि अगर आपको सोनपुर मेले में आना हो तो कहां से और कैसे आ सकते हैं।
सोनपुर मेले में आई यूट्यूबर ज्योति ने यहां खाने-पीने की व्यवस्था की जानकारी अपने ब्लॉग में दी थी।
सुल्तानगंज में गंगा घाट और मंदिर कैंपस का बनाया वीडियो
ज्योति ने सुल्तानगंज का पूरा ब्लॉग बनाया था। इसमें वो रेलवे स्टेशन पर आने के बाद बाहर आती है। वहां रहने के इंतजाम और खाने के इंतजाम के बारे में बताती है।
वीडियो में वो ये भी बताती है कि यहां ठहरना और खाना कितना महंगा या फिर सस्ता है। इसके बाद वो अजगैबीनाथ मंदिर कैंपस में भी जाती है। फिर मंदिर कैंपस का वीडियो शूट करती है।
इसके बाद वो गंगा घाट के किनारे जाती है और भीड़ का विजुअल भी दिखाती है।
भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा घाट पर यूट्यूबर ज्योति।
अपने ब्लॉग में ज्योति ने गंगा जल भरने का वीडियो भी पोस्ट किया था।
देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर का भी बनाया था ब्लॉग
वीडियो में भगवा रंग का कपड़ा पहने ज्योति गंगा घाट के किनारे लोगों से बातचीत भी करती दिख रही है। साथ ही वो गंगा में स्नान कर देवघर के लिए निकलती दिखती है।
देवघर के रास्ते में जगह-जगह रुकती है और लोगों से बातचीत करती है। एक दिन के बाद वो झारखंड के देवघर मंदिर पहुंचती है, जहां वो देवघर मंदिर के अंदर जाने वाले रास्तों को कैमरे में कैद करती है। साथ ही मंदिर के अंदर शिवलिंग तक कैमरा लेकर जाती दिखती है।
यूट्यूबर ज्योति ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर का भी वीडियो ब्लॉग बनाया था।
ज्योति ने मंदिर जाने के दौरान रास्ते का भी वीडियो बनाया था।
2024 में बिहार के सोनपुर मेले में भी आई थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में भी आई थी। उसके यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो में सोनपुर मेले को दिखाया गया है। वो मेले में थिएटर से लेकर खाने-पीने की चीजों और पशुओं के मेले को दिखाती दिख रही है। वो पशु मेले में स्थानीय लोगों से बातचीत भी करती दिख रही है।
वीडियो में ज्योति पशुओं के बारे में बताती है और उन्हें लेकर मेला में आने वाले कारोबारियों से भी बात करती है। साथ ही सोनपुर मेले के बारे में भी बताती है। ये मेला कब शुरू होता है, यहां क्या होता है, सबकुछ अपने ब्लॉग में ज्योति शेयर करती दिख रही है।
सोनपुर मेले में गुलाब विकास थिएटर के बाहर मौजूद ज्योति।
अब जानिए, ज्योति के सुल्तानगंज कनेक्शन के बाद वहां क्या चल रहा है?
श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर DSP (लॉ एंड ऑर्डर) चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि आने-जाने वाले हर तीर्थयात्री पर विशेष नजर रखी जाएगी। मंदिर के आसपास की सभी दुकानों की भी जांच की जाएगी।
मंदिर में ठहरने वाले एवं संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने वालों की पूरी जानकारी रखी जाएगी, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो।
चंद्रभूषण ने आश्वस्त किया कि श्रावणी मेले में इस बार बेहतर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए इस बार सभी धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की पूरी बारीकी से निगरानी की जाएगी।
फिलहाल ज्योति से NIA कर रही पूछताछ
ज्योति के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एंट्री हुई है। NIA ज्योति को अपने साथ चंडीगढ़ ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। NIA को शक है कि ज्योति ने ISI के साथ सीक्रेट इन्फॉर्मेशन शेयर की है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी भी उससे पूछताछ में जुटे हैं। ज्योति हर बात का यही जवाब दे रही है कि उसका ISI से कोई संबंध नहीं है।
————————————————
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…
ज्योति के वॉट्सऐप चैट से खुला राज:रॉ एजेंट्स तक पहुंचना था ISI का मकसद; पाकिस्तानी एजेंट ने पूछा- अटारी बॉर्डर पर कोई अंडरकवर मिला?
हरियाणा के हिसार से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत के रॉ एजेंट्स का पता लगाना चाहती थी। इसका खुलासा ज्योति मल्होत्रा और PAK खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के बीच हुई चैटिंग से हुआ है।इस चैटिंग के मुताबिक, अली हसन ने ज्योति से कोड वर्ड के जरिए पूछा था कि जब वो अटारी बॉर्डर गई थी, तो वहां उसे कोई अंडर कवर पर्सन मिला था क्या, जिसे प्रोटोकॉल मिला हो कि ज्योति को कैसे कहीं भी एंट्री दिलानी है। पूरी खबर पढ़ें।