3 घंटे में 5 इंच बारिश से ओवर फ्लो हुआ माचना डेम | Machna dam overflowed due to 5 inches of rain in 3 hours | Patrika News

2
3 घंटे में 5 इंच बारिश से ओवर फ्लो हुआ माचना डेम | Machna dam overflowed due to 5 inches of rain in 3 hours | Patrika News
Advertising
Advertising

3 घंटे में 5 इंच बारिश से ओवर फ्लो हुआ माचना डेम | Machna dam overflowed due to 5 inches of rain in 3 hours | Patrika News

भोपालPublished: Jun 26, 2023 09:05:41 pm

Advertising

रविवार देर रात मानसून ने शहर में जोरदार दस्तक दी। गरज-चमक के साथ महज 3 घंटे में 120 मिमी यानि 5 इंच बारिश से शहर तरबतर हो गया। पहली बारिश से माचना नदी में बाढ़ आने से डेम भी ओवर फ्लो हो गया।

 3 घंटे में 5 इंच बारिश से ओवर फ्लो हुआ माचना डेम

Advertising

Machna dam overflowed due to 5 inches of rain in 3 hours

बैतूल. रविवार देर रात मानसून ने शहर में जोरदार दस्तक दी। गरज-चमक के साथ महज 3 घंटे में 120 मिमी यानि 5 इंच बारिश से शहर तरबतर हो गया। पहली बारिश से माचना नदी में बाढ़ आने से डेम भी ओवर फ्लो हो गया। सुबह पांच बजे डेम के तीन फीट ऊपर से पानी बह रहा था। बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया। वहीं रात भर बिजली सप्लाई बंद रहने से पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा। जिले में चौबीस घंटों में कुल 29.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। बैतूल के अलावा भैंसदेही में 73 मिमी और आमला में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है। इधर नगरपालिका का अमला सुबह से जलभराव वाले वार्डो में पानी निकासी के लिए काम करता नजर आया।
पहली बारिश से भरा माचना डेम
मानसून की दस्तक के साथ ही पहली बारिश में ही माचना डेम ओवर फ्लो हो गया। ऐसा कई सालों बाद देखने को मिला है जब पहली बारिश में डेम ओवर फ्लो हुआ हो। जबकि रविवार को डेम पूरी तरह से सूखा पड़ा था। इससे शहर में पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हो रही थी, लेकिन पहली बारिश में ही डेम के भर जाने से अब शहर में पेयजल सप्लाई में दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि बारिश के कारण फिल्टर प्लांट के संचालन में दिक्कत खड़ी हो गई है। माचना डेम के करीब 15 फीट तक पानी भरा हुआ है। बारिश के पूर्व नपा गेट खोलने की तैयारी कर रही थी लेकिन इससे पहले ही डेम भर गया।
रात भर गुल रही बिजली
रविवार रात हुई तेज बारिश ने विद्युत वितरण कंपनी के मानसून पूर्व किए गए मेंटेनेंस की पोल खोल दी है। तेज बारिश के कारण इंसुलेटर में ब्लास्ट होने से पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा। रात 1 बजे से सुबह 4 बजे तक कई वार्डों में बिजली सप्लाई बंद रही। उमस की वजह से लोग घरों में सो नहीं पाए।बिजली की यह आंख मिचौली दूसरे दिन भी जारी रही। कॉलेज रोड पर पीएनबी के पास दोपहर में बिजली बंद चालू होते रही। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
घरों में घुसा पानी, लोग हुए परेशान
बारिश के चलते नदी-नालों में आए ऊफान की वजह से कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। विनोबा वार्ड में अतिक्रमण की वजह से नाला चोक होने की वजह से 15 से 20 घरों में पानी घुस गया था। इसी प्रकार शंकर वार्ड, दुर्गा वार्ड में भी घरों में पानी घुसाने की खबर सामने आई। बिजली गुल होने के कारण मोबाइल टार्च की रोशनी में लोग घरों से पानी निकालते दिखाई दिए। सबसे ज्यादा नुकसान विनोबा वार्ड में हुआ है। यहां अजय पवार, कलीराम पवार, अश्विन दहीकर, सुरेश अतुलकर, संजय दबानी के घरों में नाले का पानी घुस था। बाहर खड़ी कार और बाइक भी पानी में डूब गईं थीं।रात 2 बजे से पूरा परिवार परेशान था।
सुबह जेसीबी से नाले का मलवा हटाया
बारिश के कारण जिन वार्डों में नाली और नाले चोक हो गए थे, उन्हें जेसीबी की मदद से साफ कराया गया। दुर्गा वार्ड में नाले के ऊपर अतिक्रमण होने के कारण कुछ घरों में पानी भर गया था। नपा अमले ने पहुंचकर पानी निकासी की व्यवस्था की। इसी प्रकार गेंदा चौक की पुलिया में कचरा फंस जाने से चोक होने से पानी भर गया था जिसे भी साफ कराया गया। वहीं विनोबा वार्ड में अतिक्रमण की वजह से नाला चोक हो जाने के कारण लोगों को घरों में पानी भरने की सूचना मिलने पर सुबह राजस्व एवं नगरपालिका के अमले ने पहुंचकर जेसीबी मशीन से नाले की सफाई कराई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पानी निकासी हो सकी। इस दौरान राजस्व अमले ने नाले के पास सीमांकन कर नामजोख किया तो दो-तीन घरों का अतिक्रमण होना नाले पर पाया गया।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising