3 घंटे के अंदर प्रेम कहानी का अंत, प्यार में पागल युवक-युवती ने मौत को लगाया गले | End of love story within 3 hours Young man girl madly embraced death | News 4 Social h3>
रक्सा थाना क्षेत्र का मामला पूरा मामला रक्सा थाना क्षेत्र का है। रक्सा निवासी अंकुश उर्फ अंकित प्रजापति (23) और दोस्त की बहन (20) के बीच प्यार हो गया था। दोनों लंबी बातचीत करने लगे और मिलने लगे। जब परिवार को उनके प्रेम संबंधों के बारे में पता चला तो उनके बीच कहासुनी हो गई।
Advertising
प्रेमिका ने जहर खाया मंगलवार को कॉलेज से घर लौटने के बाद छात्रा ने कमरे में जहर खा लिया। उल्टी होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रेमी ने फांसी लगाई प्रेमिका की मौत की खबर सुनकर प्रेमी अंकित ने घर पर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस कर रही जांच सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस दोनों के सुसाइड की गहनता से जांच कर रही है।
Advertising
दोनों परिवारों में मातम युवती के पिता झांसी में कैंट कार्यालय में कर्मचारी हैं। उनके 3 बेटी और एक बेटा है। युवती इसमें तीसरे नंबर की थी। जबकि उससे छोटी एक बेटी और है। वहीं, अंकित 3 भाइयों में सबसे छोटा था।
Advertising
रक्सा थाना क्षेत्र का मामला पूरा मामला रक्सा थाना क्षेत्र का है। रक्सा निवासी अंकुश उर्फ अंकित प्रजापति (23) और दोस्त की बहन (20) के बीच प्यार हो गया था। दोनों लंबी बातचीत करने लगे और मिलने लगे। जब परिवार को उनके प्रेम संबंधों के बारे में पता चला तो उनके बीच कहासुनी हो गई।
प्रेमिका ने जहर खाया मंगलवार को कॉलेज से घर लौटने के बाद छात्रा ने कमरे में जहर खा लिया। उल्टी होने पर उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रेमी ने फांसी लगाई प्रेमिका की मौत की खबर सुनकर प्रेमी अंकित ने घर पर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस कर रही जांच सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस दोनों के सुसाइड की गहनता से जांच कर रही है।
दोनों परिवारों में मातम युवती के पिता झांसी में कैंट कार्यालय में कर्मचारी हैं। उनके 3 बेटी और एक बेटा है। युवती इसमें तीसरे नंबर की थी। जबकि उससे छोटी एक बेटी और है। वहीं, अंकित 3 भाइयों में सबसे छोटा था।