3 इडियट्स के जिस सीक्वल पर इतना बिफरे थे चतुर और वायरस, सच जानकर लोगों ने कहा- मां कसम, मजा आ गया
चतुर और वायरस का वीडियो वायरल
‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर चतुर यानी ओमी वैद्य और वायरस यानी बोमन ईरानी ने भी अपना-अपना वीडियो शेयर किया है। इन सारे वीडियोज़ के साथ अब फिल्म के सीक्वल को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
वायरस के बिना 3 इडियट्स के बारे में सोच भी कैसे सकते हो?
बोमन ईरानी कहते नजर आ रहे हैं, ‘ये शूट हो गया है और क्लिप वायरल हो गया है? तुमलोग वायरस के बिना 3 इडियट्स के बारे में सोच भी कैसे सकते हो? ये तो अच्छा है कि करीना ने मुझे फोन करके बता दिया वर्ना तो मुझे कभी पता ही नहीं लगता। ये सही नहीं है। इतनी बड़ी चीजें पका रहे हो और हमें इन्फॉर्म तक नहीं किया!क्या ये दोस्ती है, मैं सोचता था कि हम दोस्त हैं। मुझे यकीन है कि जावेद इस बारे में कुछ नहीं जानता, उसको फोन लगाओ।’
बिना चतुर के कोई चमत्कार नहीं हो सकता
वहीं ‘चतुर’ का भी वीडियो सामने आया है और वो भी कुछ ऐसी ही बातें करते नजर आ रहे हैं। ओमी वैद्य भी यही कह रहे हैं, ‘सीक्वल, मेरे बिना? ये तीनों इडियट्स ने इतना बड़ा बवाल किया, प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, बमन, करीना, जावेद, मैं… बिना चतुर के कोई चमत्कार नहीं हो सकता। करने दो इन्हें यार,करो मूवी। बधाई हो, देखते हैं आपकी छोटी सी सीक्वल कितनी अच्छी बनती है बिना साइलेंसर के।’
लोगों ने कहा- ये प्रैंक है या कोई स्टंट
अब इन सितारों के वीडियोज पर यूजर्स हैरान हैं और जानना चाह रहे हैं कि क्या वाकई में ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल आ रहा है? हालांकि, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये सारे एक्टर्स मूवी का हिस्सा हैं और ये बस कोई स्टंट य़ा प्रैंक है, इनका चेहरा देखो कितने खुश हैं ये लोग।
तीनों स्टार्स क्रिकेटर्स का मजाक उड़ाते दिख रहे
हालांकि, बाद में इन सारे वीडियोज़ का सच भी सामने आ गया। दरअसल आमिर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते दिख रहे हैं। ये स्पोर्ट्स वाले आउटफिट में मीडिया से बातचीत करते दिख रहे हैं। दरअसल वो सारे वीडियो ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल के नहीं बल्कि ‘ड्रीम 11 ‘ के ऐड हैं। इस वीडियो में तीनों स्टार्स क्रिकेटर्स का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। अंत में आमिर खान कहते हैं कि अब एक्टर्स और क्रिकेटर्स आमने-सामने होंगे। इस वीडियो पर उन लोगों को काफी मायूसी हाथ लगी हैं जिन्होंने ये उम्मीद पाल ली थी कि अब वाकई ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल आ रहा है। कुछ लोगों को ये ऐड इतना मजेदार लगा कि उन्होंने कहा- मां कसम, मैं पठान मूवी से ज्यादा इस ऐड को इंजॉय किया।