27 लाख vs 22 करोड़ वोट… अरविंद केजरीवाल को पूरे 20 साल लगेंगे, जानें आप पर क्या है प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी

142

27 लाख vs 22 करोड़ वोट… अरविंद केजरीवाल को पूरे 20 साल लगेंगे, जानें आप पर क्या है प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election Result 2022) में आम आदमी पार्टी (आप) ने राष्ट्रीय फलक पर छाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी के नेता 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए रणनीति बनाने लगे हैं। लेकिन अगर चुनावी रणनीतिकार (Poll Strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की माने तो आप को केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को टक्कर देने में कम से कम 15 से 20 साल का वक्त लग सकता है।

प्रशांत किशोर के आंकड़े समझिए

एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में प्रशांत ने अपने इसस बयान के साथ आंकड़े भी सामने रखे। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आप को कुल 27 लाख वोट मिले थे। जबकि इस देश में किसी दल की सरकार बनने के लिए या यूं कहें कि देश जीतने के लिए 20 करोड़ से ज्यादा वोट चाहिए। इतना वोट पाने के लिए केवल कुछ साल ही काफी नहीं होंगे। किसी भी पार्टी को इस हैसियत में आने के लिए दशकों लगते हैं।

आप को लग जाएंगे 15-20 साल
प्रशांत किशोर ने कहा कि आप को बीजेपी को टक्कर देने के लिए लंबा वक्त देना होगा। इसमें 15 से 20 साल या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है। कुछ भी रातों रात नहीं हो सकता है। एक- दो राज्य में जीत अलग बात हो सकती है लेकिन लोकसभा चुनाव जीतना अलग बात है।
प्रशांत किशोर के स्टाइल पर कांग्रेस में मच सकती है खलबली, यूपी से हुए थे बाहर तो TMC में भी हुआ विरोध
केवल कांग्रेस और बीजेपी ही पैन इंडिया पार्टी
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रशांत ने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर तो कोई भी दल नेशनल पार्टी का तमगा हासिल कर सकती है। लेकिन लोकसभा चुनाव जीतना अलग बात है। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में केवल दो पार्टी कांग्रेस और बीजेपी ही पूरे देश की पार्टी बन पाई है। उन्होंने साथ ही जोड़ा कि इसका ये मतलब नहीं है कि कोई और दल ऐसा मुकाम हासिल नहीं कर सकती है लेकिन उसे कम से कम 15-20 साल तक प्रयास करना होगा। रातों रात ये बदलाव तो होने से रहे। बीजेपी आज जिस हैसियत में है वहां आने में उसे 50 साल का वक्त लगा। बीजेपी ने 1978 में कोशिश शुरू की थी और सालों बाद उन्हें साझेदार सरकार बनाने में सफलता मिली थी।
navbharat times -कट्टर देशभक्ति, ईमानदारी, मानवता जैसे आप की विचारधारा के स्तंभ दिल्ली के बजट में नजर आए : केजरीवाल
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर वोट

बीजेपी को 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2019 लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन मिला था। चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार 2014 के आम चुनाव में बीजेपी को कुल 17.16 करोड़ वोट मिले थे। लेकिन अगर 2019 आम चुनाव की बात करें तो बीजेपी के वोट प्रतिशत और ज्यादा बढ़ा। 2019 लोकसभा में 300 से ज्यादा सीट जीतने वाली बीजेपी को कुल 22.90 करोड़ वोट मिले थे। 2019 में बीजेपी को उत्तर प्रदेश (4.28 करोड़), पश्चिम बंगाल (2.30 करोड़), मध्य प्रदेश (2.14 करोड़), राजस्थान (1.90 करोड़), गुजरात (1.80 करोड़) और महाराष्ट्र (1.49 करोड़ ) में वोट मिले।

वोट के मामले में कांग्रेस दूसरे नंबर पर
वहीं अगर पैन इंडिया में वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस इस मामले में दूसरे नंबर पर है। कांग्रेस को 2019 के आम चुनाव में करीब 12 करोड़ वोट मिले थे। इन चुनावों में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 2014 लोकसभा चुनाव (19.3%) की तुलना में बढ़कर 19.5 फीसदी पहुंच गया। कांग्रेस को 2019 चुनाव में एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा वोट मिले थे।

prashant kishor arvind kejriwal

आप पर प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी



Source link