25000 रुपए दो, मनचाहे खाली प्लॉट का पट्टा लो, जयपुर में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो सावधान रहें, यूं हो सकती है धोखाधड़ी

119
25000 रुपए दो, मनचाहे खाली प्लॉट का पट्टा लो, जयपुर में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो सावधान रहें, यूं हो सकती है धोखाधड़ी

25000 रुपए दो, मनचाहे खाली प्लॉट का पट्टा लो, जयपुर में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो सावधान रहें, यूं हो सकती है धोखाधड़ी

जयपुर, अगर आप जयपुर शहर में प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान रहे। जयपुर शहर में ऐसी कई गैंग सक्रिय है जो किसी भी खाली प्लॉट को अपना बताकर आपको बेच सकती है। प्लॉट की एवज में आपसे लाखों रुपए वसूल कर आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। नामी गृह निर्माण सहकारी समितियों के आवंटन पत्र देख कर आप अंदाजा नहीं लगा सकेंगे कि यह आवंटन पत्र असली है या नकली। शातिर बदमाशों की गैंग असल जैसा दिखने वाला फर्जी आवंटन पत्र और साइट प्लान देकर धोखाधड़ी करते हैं। जयपुर पुलिस ने ऐसी ही एक गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया जो दर्जनों सोसायटियों के फर्जी पट्टे जारी करते थे।

एक हजार से ज्यादा फर्जी आवंटन पत्र, रसीदें, साइट प्लान और मोहरें जब्त

जयपुर कमिश्नरेट के नोर्थ जिले के जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन करते हुए बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को खाली प्लॉटों के फर्जी आवंटन पत्र बनाकर कब्जे करते थे। गिरफ्तार किए गए 6 बदमाशों से पुलिस ने 1 हजार से ज्यादा फर्जी आवंटन पत्र, रसीदें, साइट प्लान और मोहरें जब्त की है। ये आरोपी महज 25 हजार रुपए में किसी भी खाली प्लॉट का आवंटन पत्र तैयार करके दे देते थे। 25 हजार रुपए में फर्जी आवंटन पत्र लेने वाले बदमाश प्लॉट को खुद का बताकर लाखों रुपए में लोगों को बेच देते थे। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर उन लोगों का पता लगाने में जुटी है जिन्हें फर्जी आवंटन पत्र के जरिए प्लॉट बेचे गए।
राजस्थान: लिफाफे में राखी के साथ भेजा जिंदा कारतूस, पत्र में लिखा-दिमाग में कीड़ा है तो निकाल देना
ग्राहक बनकर बदमाशों के कांड का खुलासा किया पुलिस ने

इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन (स्टिंग ऑपरेशन) किया था। जयसिंहपुरा खोर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल उमेश सिंह को इस गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद डीसीपी नोर्थ परिश देशमुख के निर्देश पर उमेश सिंह ने ग्राहक बनकर इन बदमाशों से एक प्लॉट का आवंटन पत्र खरीदने के लिए बात की। बदमाश महज 25 हजार रुपए में फर्जी आवंटन पत्र देने को तैयार हुए। जैसे ही गैंग के सदस्य ने आवंटन पत्र देने के लिए हैड कांस्टबल उमेश सिंह को बुलाया तो पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर एक बदमाश दिनेश ऊर्फ कालू को गिरफ्तार किया। फिर दिनेश की निशानदेही पर गैंग के 5 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

फर्जी आवंटन पत्र देकर लोगों से ठगी करने वाली गैंग के 6 सदस्यों को जयसिंहपुरा खोर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमें दिनेश ऊर्फ कालू निवासी आंधी (जयपुर), महेन्द्र जैन निवासी भांकरोटा (जयपुर), रवि सैन निवासी बस्सी (बस्सी), अब्दुल गनी निवासी खोह नागोरियान (जयपुर), नसुीमुद्दीन निवासी उत्तर प्रदेश और नसहूद्दीन निवासी जवाहर नगर (जयपुर) शामिल हैं। डीसीपी नोर्थ परिश देशमुख ने बताया कि आरोपियों द्वारा बेचे गए फर्जी आवंटन पत्रों के जरिए कई लोगों ने लोन भी ले लिया। इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

navbharat times -Jaipur Crime : 2 करोड़ रुपये के हीरे-जवाहरात चुराने वाला गिरफ्तार
इन सोसायटियों के फर्जी आवंटन पत्र, साइ प्लान, रसीदें और मोहरें जब्त
1. विकास भवन निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर
2.दी महाविर हाउसिंग को-ओपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड जयपुर
3. माधव नगर गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर (राज.)
4. हसनपुरा ए गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर (राज.)
5. रामनगर गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर
6, रायसर गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जमवारामगढ जयपुर
7. शान्ति नगर गृह निर्माण सहकारी समिति लि.जयपुर (राज.)
8. सुरजपोल गेट गृह विकास सहकारी समिति लि. जयपुर (राज.)
9. पथिक भवन निर्माण सहकारी समिती लि. जयपुर
10. भांकरोटा गृह निर्माण सहकारी समिती लि.जयपुर
11.. बनेठी गृह निर्माण सहकारी समिती लि. जयपुर राजस्थान
12. बुनियादी विकास गृह निर्माण सहकारी समिती लि.जयपुर
13. निवाई गृह निर्माण सहकारी समिती लिमिटेड निवाई (टोंक) राजस्थान
14. ओम शिव गृह निर्माण सहकारी समिती लिमिटेड
15. भैरव गृह निर्माण सहकारी समिती लि. जयपुर
16. गोविन्दगढ़ गृह निर्माण सहकारी समिती लिमिटेड जयपुर
17. श्री महावीर स्वामी गृह निर्माण सहकारी समिती लि. जयपुर
18 पहाडगंज गृह निर्माण सहकारी समिती लिमिटेड जयपुर
19. सिरोही गृह निर्माण सहकारी समिती लि. जयपुर
20.न्यू पिंकसिटी गृह निर्माण सहकारी समिती लि. फरसोईया मार्केट, बापू बाजार, जयपुर
21. मित्र निर्माण सहकारी समिती लि. जयपुर
23. श्री महाराज गोपालपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति
24 जलमहल हाउसिंग को आपरेटिव सोसायटी लि. जयपुर
25. दी जयपुर वाल्मिकी गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर किशनपोल बाजार जयपुर
26. बोंबाडी गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर (राज.)
27. शिव शंकर हाउसिंग को-आपरेटिव सोसायटी लि. जयपुर
28. बाबा रामदेव गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर
29. पटेल नगर गृह निर्माण सहकारी समिति लि.जयपुर
30. हरि नगर गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर
31. दलपतपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति लि.जयपुर
32. हथरोई गढ़ी गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर
33. बन्धू गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर
34. नृसिंहपुरी गृहनिर्माण सहकारी समितिति जयपुर
35. श्री महाविर नगर गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर
36. इन्द्रा नगर गृह निर्माण सहकारी समिति लि.जयपुर (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News