25 साल के विजन के साथ होंगी योजनाएं तैयार, पहले सौ दिवसीय योजना पर काम | Plans will be prepared with 25 year vision,work on first 100 day plan | News 4 Social

7
25 साल के विजन के साथ होंगी योजनाएं तैयार, पहले सौ दिवसीय योजना पर काम | Plans will be prepared with 25 year vision,work on first 100 day plan | News 4 Social

25 साल के विजन के साथ होंगी योजनाएं तैयार, पहले सौ दिवसीय योजना पर काम | Plans will be prepared with 25 year vision,work on first 100 day plan | News 4 Social

मुख्यमंत्री भजनलाल ने सोमवार को अपनी पहली ही बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को स्पष्ट संकेत दिए कि योजनाओं में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी योजनाओं का जतना को समय पर लाभ मिले। आगामी 25 साल के विजन को लेकर योजनाओं को तैयार करने के लिए कहा गया है। हालांकि इससे पहले सभी विभागों के सौ दिवसीय कामकाज को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा है। इसमें भाजपा के संकल्प पत्र की योजनाएं भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। योजनाओं की सर्विस डिलीवरी के लिए समस्या रहित सिस्टम तैयार किया जाए। सुशासन सिर्फ शब्द न रहे, इसे चरितार्थ करके दिखाना है। इसके लिए अधिकारी प्राथमिकताएं तय करके अच्छा काम करें।
दिल्ली के दो दिवसीय दौरे से लौटने के बाद शाम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों की सचिवालय के कांफ्रेस हॉल में बैठक ले रहे थे। उन्होंने आईएएस अधिकारियों को लेकर कहा कि आप लोगों की रेपुटेशन कहीं भी पहले पहुंचती है, इसलिए ध्यानपूर्वक काम करें और गरीब व जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखें। अधिकारियों को बार-बार बदलने में उनका विश्वास नहीं है, लेकिन बेहतर काम करना होगा। बैठक में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के अलावा सीएस उषा शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव टी. रविकांत सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

महिला सुरक्षा पर रहा जोर
मुख्यमंत्री ने बैठक में महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश में विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा कि। महिला सुरक्षा और अपराध सरकार की प्राथमिकताओें में हैं। इनमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विभागीय खर्च में लाएं कमी
मुख्यमंत्री ने भजनलाल ने कहा कि सभी विभाग अपने विभागीय खर्च में कमी करें और भारत सरकार की योजनाओं की लगातार समीक्षा करें। उन्होंने बजट योजनाओं को लेकर कहा कि एेसी समयबद्ध योजनाए बनाएं जो तय समय पर पूरी हो जाएं। तबादलों को लेकर कहा कि वे कार्मिकों के बदलाव में कम विश्वास रखते हैं, लेकिन सभी अच्छे से काम करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जमीनी स्तर पर पटवारी तक जुड़े रहे हैं, इसलिए व्यवस्था को अच्छे से समझते हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News