230 सीटों वाले एमपी में बीजेपी मिशन 103 के जरिए कैसे मंजिल तक पहुंचेगी

18
230 सीटों वाले एमपी में बीजेपी मिशन 103 के जरिए कैसे मंजिल तक पहुंचेगी

230 सीटों वाले एमपी में बीजेपी मिशन 103 के जरिए कैसे मंजिल तक पहुंचेगी



भोपाल:
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP vidhan sabha chunav 2023) में करीब सात महीने ही बचे हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस चुनावी अभियान शुरू कर चुकी हैं। बीजेपी का टारगेट वे सीटें हैं, जहां पार्टी को साल 2018 के विधानसभा चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा था। हारी हुई सीटों को ‘आकांक्षी विधानसभा’ नाम दिया गया है। इसके तहत मंगलवार को भोपाल से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बूथ विस्तारक अभियान शुरू किया। वीडी शर्मा मध्य विधानसभा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा के साथ बुलेट पर सवार होकर बूथ पर गए। इस दौरान वे भोपाल के बूथ क्रमांक-242 पर पहुंचे और बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

इतना ही नहीं, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का डिजिटल पंजीयन भी किया गया। बीजेपी का लक्ष्य है कि ‘चलो बूथ की ओर’ ध्येय को आत्मसात करते पार्टी के 12 हजार विस्तारक मिलकर हर बूथ को डिजिटल और सशक्त बनाएंगे। बीजेपी का लक्ष्य है कि वे विधानसभा सीटें जो लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ बनी हुई हैं, वहां बूथ विस्तारक अभियान चलाकर बूथों को टारगेट किया जाए ताकि पार्टी यहां मजबूत बनकर उभर सकें। इस अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।

24 मार्च तक चलेगा अभियान

मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 14 से 24 मार्च तक पूरी बीजेपी मध्यप्रदेश के बूथों पर होगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री शाह का संकल्प है, प्रत्येक बूथ पर 51% वोट शेयर लेकर आना। इसलिए हम प्रदेश स्तर पर अभियान छेड़ चुके हैं। इन 10 दिन में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करेगी।

बूथ की टीम में 33% महिलाएं

पार्टी ने अब संगठन भी महिला वोटरों को जोड़ने की योजना बनाई है। इसके तहत प्रत्येक बूथ की टीम में 33% महिलाएं रखी जाएंगी।

कौन कहां गया

बूथ विस्तारक अभियान-2 के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल मध्य और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को जुन्नारदेव की जिम्मेदारी मिली है। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय बड़वाह गए।

क्या है ‘मिशन 103’?

राज्य में साल 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें 103 सीटों को बीजेपी ने बहुत कम अंतर से गंवाया था। इन सीटों में से अधिकांश सीटें आरक्षित वर्ग से आती हैं। यानि की यह अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए रिजर्व रखी गई हैं।अब साल 2023 में होने वाले चुनाव में पार्टी इन सीटों को कांग्रेस से छीनना चाहती है। बीजेपी ने इस सीटों को ‘आकांक्षी विधानसभा’ नाम दिया है।

यह हैं 103 आकांक्षी विधानसभाएं

भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, सुसनेर, आगर, शाजापुर, कालापीपल, सोनकच्छ, बुरहानपुर, भीकनगांव, बड़वाह, महेश्वर, कसरावद, खरगोन, भगवानपुरा, सेंधवा, राजपुर, पानसेमल, अलीराजपुर, झाबुआ, थांदला, पेटलावद, सरदारपुर, गंधवानी, कुक्षी, मनावर, धर्मपुरी, देपालपुर, इंदौर -1, राऊ, नागदा, तराना, घटि्टया, बड़नगर, सैलाना, आलोट, भिंड, लहार, गोहद, ग्वालियर पूर्व, श्योपुर, सबलगढ़, सुमावली, मुरैना, छतरपुर, बिजावर, पथरिया, दमोह, गुनौर, चित्रकूट, रैगांव, सतना, सिंहावल, कोतमा, पुष्पराजगढ़, बड़वारा, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, शहपुरा, डिंडोरी, बिछिया, निवास, बैहर, लांजी, वारासिवनी, कटंगी, बरघाट, लखनादौन, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौसर, छिंदवाड़ा, परासिया, पांढुर्णा, मुलताई, बैतूल, दिमनी, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, सेंवड़ा, करेरा, महाराजपुर, राजनगर, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, उदयपुरा, विदिशा, पिछोर, चाचौड़ा, राघोगढ़, चंदेरी, देवरी और बंडा।
रिपोर्ट : दीपक राय
इसे भी पढ़ें
MP Elections से पहले 48 फीसदी वोटर्स पर BJP की नजर, जानें क्या है Shivraj Singh Chouhan का मास्टर प्लान

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News