216 फीट कांवर के साथ सैकड़ों कांवरिये बाबा मटेश्वर धाम के लिए रवाना

7
216 फीट कांवर के साथ सैकड़ों कांवरिये बाबा मटेश्वर धाम के लिए रवाना
Advertising
Advertising

216 फीट कांवर के साथ सैकड़ों कांवरिये बाबा मटेश्वर धाम के लिए रवाना

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के सुप्रसिद्ध मुंगेर राजघाट छर्रापट्टी के पावन गंगा घाट से जल भरकर हजारों कांवरियों का जत्था 216 फीट कांवर के साथ सहरसा जिले के सुप्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। इस दौरान कांवरियों द्वारा लगाये जा रहे बोलबम के जयकारे से मुंगेर राजघाट के गंगा घाट का माहौल भक्तिमय हो गया। लोग शिवभक्ति में सराबोर हो गये। वहीं 216 फीट लंबे कांवर को देखने आसपास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कांवर में सभी 12 ज्योर्तिलिंगों सहित सनातन आस्था से जुड़ी मंदिरों व प्रतीकों की शानदार नक्काशी लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बना रहा। लोग कांवर को देख मंत्रमुग्ध नजर आ रहे थे। इससे पहले बाबा मटेश्वर धाम डाक बम कांवर संघ की देख रेख हजारों कांवरिये गुरुवार की देर शाम 216 फीट कांवर के साथ सुप्रसिद्ध मुंगेर राजघाट के गंगा तट पर पहुंचे। इस अवसर पर 28वें बाबा मटेश्वर धाम महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया। खेलमंत्री ने कहा कि मुंगेर राजघाट के पावन गंगा तट की पौराणिक प्रसिद्धि रही है। सावन महीने में सहरसा के सुप्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम शिवलिंग पर जलार्पण को आने वाले कांवरियों के कारण यह प्रसिद्धि निश्चित रूप से पुनर्स्थापित हो रही है। आने वाले समय में मुंगेर राजघाट का कायाकल्प होना तय है। हम जनप्रतिनिधि केवल माध्यम हैं। महादेव अपना काम स्वयं करा लेंगे। मंत्री ने बाबा मटेश्वर धाम शिवलिंग पर जलार्पण को लेकर गंगाजल भरने मुंगेर राजघाट आने वाले कांवरियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार व संबंधित मंत्रालय के समक्ष बात रखने का भरोसा दिलाया। हर पंचायत में होगा खेल का मैदान खेल के प्रोत्साहन और खेल में करियर बनाने के लिए युवाओं को मिलेगा अवसर इसके लिए पंचायतों को 5-5 लाख रुपये होंगे आवंटित साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। मौके पर खेलमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने खेल के प्रोत्साहन व खेल में युवाओं को करियर बनाने के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य की सभी पंचायतों में खेल का मैदान बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पंचायत में सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने पर सरकार भूमि अधिग्रहण कर खेल का मैदान बनाएगी। साथ ही पंचायतों में अलग-अगल खेलों की टीम का गठन किया जाएगा और टीमों के समुचित रूप संचालन व खिलाड़ियों को समुचित प्रशिक्षण के पंचायतों को 5 – 5 लाख रुपये आवंटित किये जायेंगें। कार्यक्रम को जदयू नेता अमर कुमार सिंह, राकेश रौशन, बाबा मटेश्वर धाम डाक संघ के मुन्ना भगत, जीवेश पोद्दार, सिकंदर साह, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रियरंजन गुप्ता, सिमरी बख्तियारपुर की प्रमुख शबनम यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र झा, अशोक यादव, जितेंद्र कुमार, जगदर यादव, छर्रापट्टी श्रावणी मेला समिति के अध्यक्ष अनिल यादव, सिंकदर यादव, रणवीर कुमार रमण, विकास यादव, रुप कुमार यादव, निरंजन यादव, फगेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising