210 गांवों के युवा न्यूड वीडियो बना कर रहे सेक्सटार्शन | 210 Village youth making sextortion N.ude videos | Patrika News

118
210 गांवों के युवा न्यूड वीडियो बना कर रहे सेक्सटार्शन | 210 Village youth making sextortion N.ude videos | Patrika News

210 गांवों के युवा न्यूड वीडियो बना कर रहे सेक्सटार्शन | 210 Village youth making sextortion N.ude videos | Patrika News

ऐसे कर रहे हैं सेक्सटार्शन, दीदी बोलकर लेते हैं नंबर
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सेक्सटार्शन का मामला सामने आने के बाद आरोपियों द्वारा की जा रहे कारनामों के खुलासे एक के बाद एक हो रहे हैं, एक युवती से आरोपी ने फर्जी नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर संपर्क किया। उसने चैटिंग के बाद कुछ आपत्तिजनक फोटो हासिल किए और फिर उसके साथ रात गुजारने की डिमांड कर ब्लैकमेल करने लगा था, इस मामले में युवती की शिकायत पर अभिषेक सिंह निवासी इलाहाबाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, पीडि़त युवती इंदौर में नौकरी करती थी, वहीं युवती के मूल निवास के मकान के पास ही आरोपी रहता था। उसने दीदी बोलकर नंबर हासिल किया और फिर अनर्गल बात करने लगा तो युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया। बाद में स्नैपचैट पर एक नंबर से संपर्क होने के बाद युवती से चेटिंग करने लगा। इस दौरान उसने कुछ आपत्तिजनक फोटो ले लिए। फिर इनको वायरल करने की धमकी देकर न्यूड वीडियो बनाने का दबाव डाला।

 

युवक अब टीचर बन गए, देते सेक्सटॉर्शन की ट्रेनिंग

न्यूड वीडियो बनाकर धमकाते हुए सेक्सटॉर्शन करने वाले भरतपुर के आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पता चला कि पहले से ठगी करने वाले गांव के युवक अब टीचर बन गए हैं। वे क्लॉस लगाकर सेक्सटॉर्शन की ट्रेनिंग देते हैं, साथ बैठाकर कॉल भी करवाते हैं।

210 गांव के युवक कर रहे ब्लैकमेल

भरतपुर के करीब 210 गांव के युवक इसी तरह की हरकत कर रहे हैं। दूसरे राज्यों से हासिल की गई मोबाइल सिम के जरिए लोगों को सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर संपर्क करते और फिर झांसा देकर आपत्तिजनक वीडियो बना लेते। वीडियो के जरिए ही ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे जाते थे। राजेंद्रनगर के निजी कॉलेज के स्टोर कीपर को भी ऐसे ही झांसे में लिया था। बाद में वीडियो रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दी तो उन्होंने जान दे दी थी।

मोबाइल के आधार पर जांच, बैंक खातों की भी डिटेल निकाल रहे

पुलिस टीम ने रईस उर्फ कलिया जीशान उर्फ बिल्ला, यासिब और हारून को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, आरोपी के मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच की जा रही है। सभी बैंक खातों की भी डिटेल निकाल रहे। आरोपियों का कहना है कि गांव के जिन लोगों ने पहले धोखाधड़ी शुुरू की वे अब टीचर बनकर युवकों को ट्रेनिंग दे रही है और हिस्सा लेते है। साथ बैठाकर कॉल भी कराते है। लगातार नए लोगों को इसमें जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, 3 गंभीर घायल, जान बचाने कूदा ड्राइवर

सोमनाथ ट्रस्ट की गड़बड़ी में भी आई पुलिस

क्राइम ब्रांच की टीम जब आरोपियों की भरतपुर में रैकी कर रही थी तो उस दौरान गुजरात पुलिस भी वहां आई थी। पता चला कि सोमनाथ ट्रस्ट में किसी तरह की ऑनलाइन गड़बड़ी हुई है जिसमें भरतपुर के गिरोह पर शंका थी।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News