21 को धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर भी होगा योग: जिला कलेक्टर ने वीसी के जरिए तैयारियों की समीक्षा की, किया पोस्टर का विमोचन – Pali (Marwar) News h3>
पाली में जिला कलेक्टर की ओर से बुधवार को आयोजित बैठक में योग दिवस को लेकर पोस्टर का विमोचन करते जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारी।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को सूचना प्रौद्योगिक संचार विभाग के वीसी रूम में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने वीसी ली। जिसमें जिलास्तर एव ब्लॉक स्तर अधिकारियों को तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए
.
वीसी में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने योग दिवस की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर के लखोटिया गार्डन में होगा। जिले के अन्य स्थानों पर आयोजित होने वाले योग दिवस के बारे में उपखंड अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। योग दिवस समारोह में जिला एवं समस्त अधीनस्थ कार्यालयों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके निकटस्थ आयोजित होने वाले योग दिवस में शतप्रतिशत भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर जिला एव ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप प्रदान करे। योग स्वस्थ्य एव स्वस्थ समाज के लिए अति आवश्यक है। योग दिवस पर आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता निर्धारित की जाए। साथ ही इससे जुडे़ विभागों को इसके बारे में आवश्यक निर्देश दिए।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 का जिला स्तर का कार्यक्रम लखोटिया उद्यन में होगा। जिले में रणकपुर, मानपुरा भाखरी, सोनाणा खेतलाजी, ओम आश्रम जाडन, जवाई आदि पर भी योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। साथ ही ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर, आयुष्मान मन्दिर, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा चिह्नित धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर सुबह 6 से 8 बजे आयोजन होगा। 6.30 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी के उद्धबोधन का लाइव प्रसारण होगा उसके बाद 7 से 7.45 तक आयुष मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास कर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर वीसी में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने योग दिवस से संबधित पोस्टर व पैम्पलेट का विमोचन किया। जिसमें योग के बारे में जानकारी दी गई है। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजंरग सिंह , डीएफओ पी बाला मुरूगन, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी, सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी , ऐसीईओ विशाल सीपा, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।