2022 की टॉप-10 फिल्‍में, लाल सिंह चड्ढा vs रक्षा बंधन की टक्‍कर से पहले हिंदी फिल्‍मों का ये है हश्र

57
2022 की टॉप-10 फिल्‍में, लाल सिंह चड्ढा vs रक्षा बंधन की टक्‍कर से पहले हिंदी फिल्‍मों का ये है हश्र


2022 की टॉप-10 फिल्‍में, लाल सिंह चड्ढा vs रक्षा बंधन की टक्‍कर से पहले हिंदी फिल्‍मों का ये है हश्र

कोरोनाकाल के बाद से फिल्मों का हिसाब-किताब ऐसा बिगड़ा है कि अभी तक पटरी पर नहीं आ पाया है। अब सभी की नजरें बॉलीवुड की राखी पर रिलीज हो रही दो बड़ी फिल्मों पर है। एक है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा तो दूसरी है अक्षय कुमार की रक्षाबंधन। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर तरह तरह के गॉसिप्स हैं। जमकर स्टार्स ने इनका प्रचार प्रसार किया है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बायकॉट का भी खूब बवाल कटा। खैर साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। साल के 8 महीने बीत चुके हैं और अब तक सिर्फ 4 फिल्में ही हिट का तमगा हासिल कर पाई है। आइए लाल सिंह चड्ढा से पहले आपका साल 2022 की टॉप 10 कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताएं।

साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में
1. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) – 247 करोड़ रुपये
2. भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) – 182 करोड़ रुपये
3. गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) – 126 करोड़ रुपये
4. जुग जुग जियो (Jugjugg Jeyo) – 79 करोड़ रुपये
5. सम्राट पृथ्वीराज (Samraat Prithviraj) – 68 करोड़ रुपये
6. बच्चन पांडे (Bachchhan Pandey) – 49 करोड़ रुपये
7. एक विलन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) -42 करोड़ रुपये
8. शमशेरा (Shamshera) – 41 करोड़ रुपये
9. रनवे 34 (Runway 34) – 33 करोड़ रुपये
10. हीरोपंती 2 (Heropanti 2) – 25 करोड़ रुपये

आइए टॉप 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिपोर्ट दिखाते हैं

1. द कश्मीर फाइल्स – 247 करोड़ रुपये

कमाई के मामले में साल 2022 की टॉप 10 फिल्में


700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 18 मार्च 2022 को रिलीज हुई। पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 3.36 करोड़ के साथ खाता खोला। लेकिन फिर ये फिल्म कश्मीर विषय से जुड़ी होने की वजह से इतनी चर्चा में आ गई कि इसकी स्क्रीन्स सीधे 2000 से ज्यादा कर दी गई और पहले हफ्ते में इसने 96 करोड़ का बिजनेस कर डाला। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने भारत में कुल 247 करोड़ की कमाई की तो वर्ल्ड वाइड इसने 42.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

2. भूल भुलैया 2 – 181 करोड़ रुपये

top 10 movies 2

कमाई के मामले में साल 2022 की टॉप 10 फिल्में


20 मई 2022 को कार्तिक आर्यन, कियारा और तबू स्टारर भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला तो फर्स्ट वीक कलेक्शन 55.16 करोड़ रुपये रहा। अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 2 ने भारत में कुल 181 करोड़ का कलेक्शन किया तो वर्ल्डवाइड 44.98 करोड़ रुपये जुटाए।

3. गंगूबाई काठियावाड़ी का 126 करोड़ का कलेक्शन

top 10 movies 3

कमाई के मामले में साल 2022 की टॉप 10 फिल्में

आलिया भट्ट स्टारर और संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़ की कमाई की तो पहले हफ्ते में 37 करोड़ जुटाने में कामयाब हुई। भारत में इसने 126 करोड़ का कलेक्शन किया। लेकिन गंगूबाई को भी हिट का दर्जा न मिल सका क्योंकि इसका बजट 160 करोड़ के आसपास था ऐसे में ये फिल्म बजट ही पूरा न निकाल सकी।

4. जुग जुग जियो का कलेक्शन 79 करोड़

top 10 movies 5

कमाई के मामले में साल 2022 की टॉप 10 फिल्में

वरुण धवन, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर की जुग जुग जियो ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले हफ्ते ने इसने 53 करोड़ का कलेक्शन किया। भारत में जुग जुग जियो ने कुल 79 करोड़ का कलेक्शन किया।

navbharat times -Box Office: एक हफ्ता बीता, बॉक्स ऑफिस पर ‘विक्रांत रोणा’ के छूटे पसीने तो ‘एक विलन रिटर्न्स’ की हवा हो गई टाइट
5. सम्राट पृथ्वीराज का 68 करोड़ का कलेक्शन

top 10 movies 4

कमाई के मामले में साल 2022 की टॉप 10 फिल्में

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की सम्राट पृथ्वीराज सुपर फ्लॉप साबित हुई। क्योंकि इसका बजट 175 करोड़ से भी ज्यादा था लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई। पहले दिन अक्षय की फिल्म ने 10 करोड़ के साथ ओपनिंग की और पहले हफ्ते में ये 55 करोड़ रुपये कमाने में सफल हुई। लेकिन दूसरे हफ्ते में आते आते ये एकदम फुस्स हो गई और भारत में इसका कलेक्शन 68 करोड़ रुपये पर सिमट गया।



Source link