2019 एमबीबीएस बैच ने 6 विकेट से जीता टूर्नामेंट, रनर रहा 2021 बैच

29
2019 एमबीबीएस बैच ने 6 विकेट से जीता टूर्नामेंट, रनर रहा 2021 बैच

2019 एमबीबीएस बैच ने 6 विकेट से जीता टूर्नामेंट, रनर रहा 2021 बैच

2019 एमबीबीएस बैच ने 6 विकेट से जीता टूर्नामेंट, रनर रहा 2021 बैच
डॉ. उदयकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट :

बीमिम्स में क्रिकेट फाइनल में 2019 व 21 की बैच में हुआ रोमांचक मुकाबला

2021 बैच की टीम ने 105 रन का दिया था लक्ष्य

फोटो :

मेडिकल ट्रॉफी : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में स्व. डॉ. उदयकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद जश्न मनाती 2019 बैच की टीम।

पावापुरी, निज संवाददाता।

पावापुरी मेडिकल कॉलेज में स्व. डॉ. उदयकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को 2019 व 2021 एमबीबीएस बैच की टीम के बीच हुआ। इसमें 2019 एमबीबीएस बैच ने 6 विकेट से टूर्नामेंट जीता।

टॉस जीतकर 2019 बैच की टीम ने फील्डिंग को चुना। 2021 बैच की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। एमबीबीएस 2021 बैच की टीम पहले बैटिंग करते हुए 104 रन बनाए। इस टीम के बल्लेबाज सतीश कुमार ने सबसे अधिक 28 रन बनाए।

इसके जवाब में 2019 की टीम को जीत के लिए 105 रन बनाने थे। शुरुआती में टीम ने कड़ी टक्कर दी। लेकिन, बाद में विपक्षी टीम बिकेट चटकाने में नाकाम रही। इस रोमांचक मुकाबले में टीम ने 6 विकेट रहते आसानी से जीत दर्ज की। दीपक कुमार ने कप्तानी पारी खेलकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 रन पर नाबाद रहे। यही नहीं उन्होंने दो विकेट भी लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। ट्रॉफी स्व. डॉ. उदयकांत की पत्नी पिंकी कांत ने विजेता टीम के कप्तान दीपक को प्रदान की। रनर टीम को भी शील्ड प्रदान कर हौसला अफजाई की गई।

दीपक बने मैन ऑफ द सीरीज :

2019 क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा। इस टीम के कप्तान दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके लिए दीपक को मैन ऑफ द सीरीज खिताब से नवाजा गया। शनिवार को पहले सेमी फाइनल मैच में 2019 की टीम ने 2018 बैच को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में 2021 बैच की टीम 2022 बैच की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची थी। टूर्नामेंट का आयोजन 2022 एमबीबीएस बैच ने किया था। सफल आयोजन के लिए प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक कुमार सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा व एफएमटी के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने बेहतर आयोजन के लिए 2022 बैच के संदीप कुमार, सुजल मिश्रा, आयुष कुमार व रंजन कुमार के साथ ही पूरे बैच को बधाई दी। जीत के बाद 2019 बैच के छात्रों ने जमकर पटाखे फोड़कर खुशी मनायी।

इन खिलाड़ियों को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार :

मोहम्मद सफदर 2018 बैच, आलोक कुमार 2021, दीपक कुमार 2019, अभिषेक कुमार 2022, अरबाज आलम 2021, दीपक कुमार 2019, सतीश कुमार 2021, ऋषभ 2022, सत्यम 2019, दीपक कुमार 2019, अनुकल्प 2018, जूनियर रेजिडेंट डॉ. राजू, अरबाज आलम 2021, युसूफ 2019 व दीपक कुमार 2019 बैच को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

बेस्ट बैट्समैन बने दीपक :

टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार 212 रन बनाने और 10 विकेट लेने वाले दीपक कुमार को दिया गया। वहीं बेस्ट बॉलर का पुरस्कार 12 विकेट लेने के लिए सतीश कुमार को दिया गया। विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News