20 लाख की डकैती का फरार आरोपी गिरफ्तार: पांढुर्णा में कपड़ा व्यापारी के यहां की थी वारदात; आरोपी पर 30 हजार का था इनाम – Guna News

1
20 लाख की डकैती का फरार आरोपी गिरफ्तार:  पांढुर्णा में कपड़ा व्यापारी के यहां की थी वारदात; आरोपी पर 30 हजार का था इनाम – Guna News
Advertising
Advertising

20 लाख की डकैती का फरार आरोपी गिरफ्तार: पांढुर्णा में कपड़ा व्यापारी के यहां की थी वारदात; आरोपी पर 30 हजार का था इनाम – Guna News

पांढुर्णा जिले में करीब 20 लाख रुपए की डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गुना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। धरनावदा थाना पुलिस ने इस कार्रवाई की सूचना पांढुर्णा पुलिस को भी दी गई है।

Advertising

.

धरनावदा पुलिस के अनुसार, कार्रवाई करते हुए एक इनामी आरोपी और एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।

Advertising

गौरतलब है कि यह डकैती 2-3 अगस्त 2024 की रात पांढुर्णा जिले के सौंसर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में हुई थी। तड़के करीब 3:30 बजे 7 नकाबपोश बदमाश एक कपास व्यापारी राजेंद्र सांवल के घर की ग्रिल काटकर अंदर घुसे और उन्हें व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

गहने और नकदी ले गए थे डकैतों ने दंपती से लॉकर की चाबी लेकर करीब 20 तोला सोना, एक किलो चांदी और 25 हजार रुपए नकद लूट लिए। मोबाइल छीनने के बाद दोनों को रस्सियों से बांध दिया गया। जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो जान से मार देंगे।

घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में 6 नकाबपोश बदमाश दो बाइक पर फरार होते दिखे, जबकि एक आरोपी मौके पर ही रुका रहा। पुलिस को संदेह है कि यह आरोपी स्थानीय निवासी हो सकता है।

Advertising

घर में बिखरा हुआ सामान। फाइल फोटो।

डकैतों ने बेडरूम में घेर लिया, पैर बांधकर जेवर लूटे थे पीड़ित व्यापारी राजेंद्र सांवल ने बताया, “हम बेडरूम में सो रहे थे। रात करीब 3:15 बजे मेरी पत्नी ने मुझे झिंझोड़कर उठाया। आंखें खुलीं तो देखा कि सात लोग हमें घेरकर खड़े हैं। उनके हाथ में डंडे, रॉड और कट्टा था। उन्होंने हमसे अंगूठियां, चेन और अन्य जेवरात उतरवा लिए। इसके बाद वे अलमारी तोड़कर उसमें रखे जेवर भी ले गए। वारदात के दौरान उन्होंने मेरे पैर बांध दिए थे। करीब 15 मिनट बाद, सुबह 4 बजे के आसपास हम थाने पहुंचे।”

पुलिस को इस मामले में पारदी गिरोह पर शक था। जांच के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पांढुर्णा पुलिस लंबे समय से इस केस के फरार आरोपी बल्लू पारदी की तलाश कर रही थी।

Advertising

बदमाशों ने अलमारी में से भी सामान चुराया था। फाइल फोटो।

गुना जिले से इनामी आरोपी गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर गुना जिले के धरनावदा थाना प्रभारी एसआई प्रभात कटारे और उनकी टीम ने ग्राम मुरादपुर निवासी बल्लू पुत्र लोथरिया पारदी (उम्र 29 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। बल्लू डकैती के मामले में फरार था और उस पर इनाम घोषित था।

गिरफ्तारी के बाद धरनावदा पुलिस ने पांढुर्णा पुलिस को सूचना दी है। अब आगे की कार्रवाई वहां की पुलिस द्वारा की जाएगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising