20 तोला सोना, 150 KG चांदी, ढाई लाख कैश चोरी: CCTV- शटर को तकनीकी से खोलकर अंदर गए चोरों ने लॉकर भी खोल दिया, तड़के 4 बजे पता चला – Udaipur News h3>
कानोड़ में शटर खुली दुकान में चोरी हुई, मौके पर जमा भीड़ और पहुंची पुलिस
शनिवार देर रात एक दुकान में चोर घूस गए और चोरों ने एक अंदर लॉकर खोलकर सोना, चांदी और नकदी ले भागे। दुकान मालिक को तड़के 4 बजे सूचना मिली और दुकान पर आया तो पता चला कि 20 तोला सोना, 150 KG चांदी और ढाई लाख नकद यहां से चोरी कर ले गए। सूचना पर कानोड़ पु
.
यह घटना उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे की है। कानोड़ बस स्टैंड पर यह चोरी की वारदात देर रात से सुबह 4 बजे से पहले के बीच हुई है। बस स्टैंड पर अनुपम इलेक्ट्रिकल की दुकान में यह चोरी की घटना हुई।
चोरी की घटना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखती
इस मामले में कानोड़ पुलिस को कानोड़ निवासी दुकान मालिक लक्ष्मीलाल पुत्र माधवलाल मेहता ने रिपोर्ट देकर बताया कि चोर दुकान के अंदर रखे उनके गिरवी के जेवर और पत्नी के जेवर के साथ नकदी चोरी हो गई।
उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर लॉकर में रखे हिसाब के लेखे के साथ ही ढाई लाख रुपए नकद, गिरवी की 150 किलो चांदी के जेवरात और पत्नी के सोने के 20 तोले के जेवर चोरी हो गए है।
लॉकर को खोलकर इसमें से ले गए जेवर
ऐसे पता चला चोरी का दुकानदार लक्ष्मीलाल मेहता ने बताया कि बस स्टैंड स्थित दुकान पर शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे रोजाना की तरह ताले लगाकर अपने घर चला गया। सुबह करीब 4 बजे पड़ौसी कार्तिक लक्षकार ने अपने घर सूचना दी की दुकान का शटर खुला पड़ा है। दुकानदार ने बताया कि वह दुकान पर पहुंचा तो दो शटर में से पूर्व दिशा का शटर खुला पड़ा था। ऐसा लगा कि शटर को तकनीक और यांत्रिक उपकरणों का प्रयोग कर खोला अंदर प्रवेश किया गया है।
दुकान के अंदर लॉकर को भी यांत्रित साधनों से खोलकर अंदर रखे कीमती सोने के जेवर, चांदी के जेवर, नकदी और हिसाब-किताब की बहियां आदि चोरी कर ली गई है।
कानोड़ में दुकान में चोरी के बाद जमा हुए ग्रामीण और पहुंची पुलिस
पुलिस ने अज्ञात बाइक को कब्जे में लिया, एफएसएल टीम भी पहुंची
इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। कानोड़ थानाधिकारी मुकेश कुमार ने घटनास्थल दौरा कर वहां से साक्ष्य जुटाए और उदयपुर से एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। इस मामले में पुलिस ने बस स्टैंड पर खड़ी एक अज्ञात बाइक को कब्जे में लिया और जांच के लिए टीमों को लगा दिया है।
उदयपुर में इस दुकान के शटर को खोलकर चोर अंदर घूसे
सीसी टीवी भी सामने आया
इस चोरी को लेकर एक सीसीटीवी भी सामने आया है। सीसी टीवी में दिख रहा कि चार जने वहां से निकले थे। पहले दो जने वहां से निकले और पीछे फिर दो जने निकले थे।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही
इधर, इस मामले में कानोड़ थानाधिकारी मुकेश कुमार के साथ, भीण्डर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर पूरी जांच कर रहे है। पुलिस ने इस मामले में आसपास और मुख्य मार्गों पर लगे सीसी टीवी खंगाल रही है।
इनपुट : अभिषेक श्रीमाली, कानोड़