2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीबारी: सुपौल में युवती समेत 4 घायल; ग्रामीण कर रहे 24 घंटे में कार्रवाई की मांग – Supaul News h3>
सुपौल में होली के मौके पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई गोलीबारी की घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी है। इन घटनाओं में युवती समेत चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रीय वैश्य महासभा
.
पहली घटना भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित सरायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। करीब 15 राउंड फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में युवक और युवती बाल-बाल बचे, लेकिन उनके सिर के पास से गोली गुजरने के कारण वे घायल हो गए। घटना सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 14 में गोविंद गुप्ता के घर के सामने हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब आधा दर्जन अपराधी नशे में धुत होकर वहां पहुंचे और बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जब डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची तो अपराधी भाग निकले। लेकिन कुछ देर बाद वे दोबारा लौटे और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
मकान और परिवार को बनाया निशाना
गोविंद गुप्ता के बेटे दीपक कुमार और बेटी आरती कुमारी ने बताया कि अपराधियों ने उनके मकान पर कई राउंड फायरिंग की। जिससे दीवारों और शटर पर गोलियों के निशान बन गए। फायरिंग के दौरान दीपक और आरती के सिर के पास से गोली गुजरी, जिससे वे घायल हो गए।
घटनास्थल से कारतूस बरामद
भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इलाके में डर और गुस्से का माहौल है, और लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किशनपुर में 2 लोग घायल
दूसरी घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के कलिमुंगरा गांव में हुई, जहां होली के दिन हुए विवाद के बाद गोलीबारी हुई। पूर्व मुखिया हरिश्चंद्र राय ने आरोप लगाया कि निर्मली थाना क्षेत्र के थरिया गांव निवासी रामसेवक राय उर्फ कैलू राय और प्रभु राय के बेटे भूपेंद्र राय होली के दिन कलिमुंगरा गांव में नशे की हालत में झगड़ा कर रहे थे। जब उनके झगड़े को रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने हमला कर दिया।
हरिश्चंद्र राय ने बताया कि उनका भतीजा झगड़ालू लोगों को उनके घर छोड़ने गया, लेकिन वहां पहुंचते ही आरोपी हथियार निकालकर धमकाने लगे। इसी दौरान हरिश्चंद्र राय के भाई रामचंद्र राय(55) जो ग्रामीण चिकित्सक है, वहां पहुंचे और पूछताछ करने लगे। इस दौरान उन पर गोली चला दी गई। गोली उनके घुटने के नीचे लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को दरभंगा किया रेफर
इस घटना में लक्ष्मीनिया गांव की रीतू राय भी घायल हो गईं, जिनके जांघ को छूते हुए गोली निकल गई। रीतू राय का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है, जबकि रामचंद्र राय का इलाज दरभंगा में जारी है। परिजनों ने बताया कि उनके वापस आने के बाद ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि पुलिस आवश्यक प्रक्रिया में जुट गई है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।