19वें ओवर के ‘खलनायक’ भुवनेश्वर कुमार के वो 3 मौके जब उन्होंने टीम इंडिया की डूबा दी लुटिया | ind vs aus 1st t20 and asia cup bhuvneshwar kumar 19th over team india loss death bowling | Patrika News

202
19वें ओवर के ‘खलनायक’ भुवनेश्वर कुमार के वो 3 मौके जब उन्होंने टीम इंडिया की डूबा दी लुटिया | ind vs aus 1st t20 and asia cup bhuvneshwar kumar 19th over team india loss death bowling | Patrika News


19वें ओवर के ‘खलनायक’ भुवनेश्वर कुमार के वो 3 मौके जब उन्होंने टीम इंडिया की डूबा दी लुटिया | ind vs aus 1st t20 and asia cup bhuvneshwar kumar 19th over team india loss death bowling | Patrika News

1) एशिया कप 2022 (सुपर-4)- पाकिस्तान

भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। सुपर-4 में पहला मुकाबला भारत का पाकिस्तान के साथ था। एक वक्त लगा कि भारत ये मुकाबला आसनी से जीत जाएगा लेकिन भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर ले डूबा। पाकिस्तान को अंतिम दो ओवरों में 26 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 19 रन देकर मैच वहीं पर खत्म करा दिया। अगर इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार अच्छी गेंदबाजी करते तो भारत आराम से जीत सकता था

2) एशिया कप 2022 (सुपर-4)- श्रीलंका

सुपर-4 में ही पाकिस्तान के बाद श्रीलंका के खिलाफ भारत का मुकाबला हुआ था। फाइनल में पहुंचने के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी था। इस मैच में श्रीलंका को जीत के लिए अंतिम 2 ओवरों में 21 रन चाहिए थे। एक बार फिर गेंद रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार को दी। भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 14 रन दे दिए। इसके बाद अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह मैच नहीं बचा पाए। इस मैच में भी भुवनेश्वर कुमार ने डेथ ओवर्स में अपनी बेइज्जती कराई थी।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: हार्दिक पांड्या के तूफानी अर्धशतक से लेकर भारत की हार तक, मैच की 4 बड़ी बातें

3) ऑस्ट्रेलिया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों का लक्ष्य दिया था। आखिरी दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 18 रन चाहिए थे। ऐसा लगा था कि इस बार 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार को ना देकर रोहित शर्मा गलती नहीं करेंगे। उन्होंने वो ही गलती की। फिर लगा कि चलो भुवनेश्वर कुमार ने पुराने मैचों से कुछ सबक लिया हो लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में भी 16 रन दे दिए। इसी ओवर से भारत की हार तय हो गई थी।

यह भी पढ़ें

ICC टी-20 रैंकिंग में बाबर आजम को पीछे कर सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर पहुंचे





Source link